September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तस्वीर आई सामने

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने बीते दिन उदयपुर में रॉयल वेडिंग की.. एक्ट्रेस ने अब अपनी शादी की पहली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर कर दी हैं..

अपनी शादी में परिणीति और राघव बेहद खूबसूरत लग रहे थे.. इस दौरान आप नेता राघव किसी बॉलीवुड हीरो की तरह ही अपनी दुल्हन परिणीति का हाथ थामे हुए वेन्यू में एंट्री करते नजर आ रहे हैं..

तस्वीर में दोनों की बिग स्माइल इनकी खुशी साफ बयां कर रही है.. परिणीति और राघव ने पूरे रिति-रिवाजों के साथ ट्रेडिशनल वेडिंग की है..ये तस्वीर कपल के वरमाला के बाद की लग रही है. फोटो में परिणीति अपने दुल्हे मियां पर प्यार बरसाती हुई नजर आ रही हैं.. परिणीति अपने बिग डे पर मनीष मल्होत्रा के बेज कलर लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी कैरी की थी..

ये तस्वीर कपल की वरमाला सेरेमनी के दौरान की है. राघव परिणीति को अपनी दुल्हनियां बनाने के लिए बेकरार दिख रहे हैं.बता दें कि इस जोड़ी की ड्रीमी वेडिंग उदयपुर के लीला पैलेस में हुई है. इस दौरान पूरा लीला पैलेस दुल्हन की तरह सजा हुआ दिखा..एक दूसरे के बिना हम नहीं जी सकते. हमारा फॉरइवर अब शुरु होता है!

वहीं परिणीति के शहजादे राघव ने अपने मामा और फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा द्वारा डिजाइन की गई एक सबटल, एलीगेंट आइवरी कलर की ड्रेस पहनी थी..फेरो के समय की इस तस्वीर में राघव अपनी दुल्हनियां को प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat:- पुरानी रंजिश के चलते, युवक पर चलाई थी गो# ली, अब 3 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

केंद्र ने पिछले 5 वर्षों में चीनी मिलों को 15,948 करोड़ रुपये जारी किए

Voice of Panipat

HARYANA से धनखड़ को भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी, चुनाव घोषणापत्र में मिली जगह

Voice of Panipat