January 22, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT:- चोरी की बाइक सहित युवक गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर देवी मंदिर की और से गंदा नाला रोड होते हुए आर्य स्कूल के ग्राउंड की तरफ आ रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए आर्य स्कूल के ग्राउंड पास नाला रोड पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात पुलिस टीम को एक युवक देवी मंदिर की और बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने बाइक को रूकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान कुलदीप पुत्र ललन सिंह निवासी राज नगर के रूप में बताई। बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा तो युवक बहाने बाजी करने लगा। पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक 9 अप्रैल को देशराज कॉलोनी में एक घर के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना तहसील कैंप में शुभम पुत्र दलीप निवासी देशराज कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो आरोपी ने बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया।  पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर वीरवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से बाइक चोरी की अन्य वारदातों बारे गहनता से पूछताछ करेगी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT: जानलेवा हमला व जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

HARYANA के हर जिले में खुलेगी सुविधाओं से लैस ई-लाइब्रेरी

Voice of Panipat

कार्यवाही शुरू, पराली जलाने पर 3 पर FIR दर्ज, जबकि 5 किसानो पर लगाया जुर्माना

Voice of Panipat