वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे है..पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार भी कर रही है.. साथ ही लोग ठगी का शिकार ना हो पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है.. लेकिन ठग इतने शातिर है की लोगों को अपना शिकार बना ही लेते है.. कभी विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर तो कभी आनलाइन नौकरी देने के नाम पर.. ऐसे ही ठगी का मामला पानीपत के गांव शिमला गुजराना का जहां एक युवक के साथ साइबर ठगी हुई.. जालसाजों ने पार्ट टाइम ऑनलाइन टास्क पूरा करने के नाम पर युवक को अपना शिकार बनाया.. युवक ने पहले दो टास्क में मुनाफा कमाया.. उसे लालच देकर उससे और पैसे निवेश करवाया.. युवक ने 4.27 रुपए निवेश किए.. लेकिन उससे वापस नहीं मिले. जिसके बाद युवक को ठगी का पता चला.. जिसकी शिकायत युवक ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के नाम पर आज्ञात जालसाज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रवीण बुनकर ने बताया कि वह गांव शिमला गुजराना का रहने वाला है.. 2 जुलाई को उसके टेलीग्राम पर पार्ट टाइम ऑनलाइन टास्क पूरा करने के नाम पर मैसेज आया.. जिसके बाद वह उक्त मैसेज पर चैटिंग करने लगा.. इसके बाद उसके मोबाइल नंबर से अकाउंट खोला गया.. जहां उसने शुरुआती टास्क पूरा किया और 1500 रुपए कमीशन मिला.. 3 जुलाई को उसे और पैसे कमाने का टास्क दिया गया.. जिसमें उसने 10 हजार रुपए जमा करवाए.. फिर उसे 14 हजार रुपए वापस मिल गए.. इसके बाद उसे टास्क में और पैसे लगाने को कहा गया.. उसने अपने अकाउंट से 4 लाख 27 हजार 564 रुपए अलग-अलग अकाउंट में डाल दिए। लेकिन, उसे पैसे वापस नहीं मिले.. इसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है.. जिसकी शिकायत युवक ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के नाम पर आज्ञात जालसाज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT