October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT- गलत दवा खाने से महिला के साथ क्या घटना घटी

वायस ऑफ पानीपत (जिया)-आपको बता दे की पानीपत जिलें के 12 वॉर्ड सैनी मौहल्ले में 43 वर्षिय महिला की गलत दवा लेने से मौत हो गई……पुलिस को दी गई जानकारी में बलवान सिंह ने बताया कि शनिवार रात को उसकी मां रीना रात को परिवार के साथ खाना खाकर सो गई थी और थोड़ी देर बाद अचानक मां को उल्टी लगनी शुरू हो गई…..जिसके बाद उन्होंने उठकर देखा और  अपनी मां से पुछा की क्या हुआ तब उसकी मां ने बताया की उसने गलती से गलत दवा ले ली थी,जिससे तबीयत खराब लग रही है। मामले की जानकारी लगते ही बेटा असंध रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में मां को लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया….वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सिविल अस्पताल में भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।

हालांकि बलवान ने बताया कि रीना एक प्राइवेट स्कूल में काम करती थी और वो स्वयं लोडिंग का काम करता है और उसकी एक बहन भी हे जिसकी शादी हो चुकी है, बलवान ने ये भी बताया कि पिता के बीमार होने के कारण उनकी 2 साल पहले ही मौत हो गई थी। आपको बता दे की पुलिस 174 के तहत कार्रवाई कर रही है, शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- अवैध हथि# यार रखने के शौक ने 2 युवको को पहुंचाया जेल

Voice of Panipat

पढ़िए पूरी खबर:- हरियाणा विधानसभा में अनिल विज और भूपेंदर हुड्डा आमने सामने

Voice of Panipat

पीछा कर रहे युवक को महिला ने किया नजर-अंदाज, युवक ने की दरिंदगी,पढिए.

Voice of Panipat