वायस ऑप पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर के रामलाल चौक पर एटीएम बूथ पर व्यक्ति से ठगी हो गई.. दरअसल, जिस वक्त पीड़ित रुपए निकाल रहा था, उस वक्त पीछे ठग खड़ा था.. जिसने उसका पासवर्ड देखा लिया.. बातों ही बातों में उसका डेबिट कार्ड बदल लिया.. कुछ देर बाद उसके खाते से 34 हजार रुपए निकाल लिए..पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित नरेश ने बताया कि हनुमान कॉलोनी का रहने वाला है.. 10 अप्रैल की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह मॉडल टाउन में रामलाल चौक पर निजी बैंक के एटीएम से रुपए निकलवा रहा था.. जिस वक्त वह नकदी निकासी कर रहा था, उस वक्त उसके पीछे एक युवक खड़ा था.. मशीन से दो बार रुपए नहीं निकले.. इसी बीच वह युवक बोला कि उसे अस्पताल जाना है, कृपया वह पहले उसे निकालने दें.. नरेश ने कहा कि वह आखिरी बार कोशिश कर रहा है.. तीसरी बार में उसके रुपए निकल गए.. इस दौरान युवक ने उसका पासवर्ड देख लिया.. इसके बाद उसने जल्दबाजी करते हुए मशीन से डेबिट कार्ड निकाला और हु-ब-हु बदलकर उसे दूसरा दे दिया.. इसके बाद नरेश वहां से गोल्ड लोन कंपनी में ब्याज भरने के लिए चला गया.. जहां उसके पास उसके खाते से चार बार में कुल 34 हजार रुपए निकलने का मैसेज आए.. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT