April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT- खेतों से ट्यूबवेल के स्टार्टर व तार चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना सनौली पुलिस टीम ने खेतों से टयूबवेल के स्टार्टर व तार चोरी करने वाले शातिर चोर को शुक्रवार देर शाम सनौली खुर्द अड्डा के पास से काबू किया है। आरोपी की पहचान मोमिन निवासी रामडा आर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी से खेतों से ट्यूबवेल का सामान चोरी की सात वारदातों का खुलासा हुआ।

थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अरविंद ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार देर शाम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक ट्यूबवेल के दो स्टार्टर लेकर सनौली खुर्द अड्डा पर बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मोमिन पुत्र यामिन निवासी रामडा आर के रूप में बताई।
स्टार्टर बारे पूछताछ करने पर आरोपी ने 21 जनवरी की रात सनौली खुर्द गांव के खेत में बने एक कोठड़े से चोरी करने बारे स्वीकारा। आरोपी ने कोठड़े से स्टार्टर के अतिरिक्त ट्यूबवेल से 12 मीटर बिजली की तार व ग्रीफ भी चोरी किये थे। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सनौली में इरशाद पुत्र शमशाद निवासी मवी कैराना शामली यूपी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। आरोपी ने चोरी किया अन्य सामान राह चलते अज्ञात कबाड़ी को 400 रूपए में बेचकर पैसे खर्च कर दिए।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर अरविंद ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने सनौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव के खेतों से चोरी की 6 अन्य वारदातों का अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना सनौली में अभियोग दर्ज है।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने खेतों से चोरी की एकाएक कर उक्त सात वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के दो स्टार्टर बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया
प्रभारी सब इंस्पेक्टर अरविंद ने बताया कि पूछताछ व जांच के दौरान आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ अंबाला में चोरी के तीन मामले दर्ज है। आरोपी उक्त मामलों में अंबाला जेल में बंद था जो करीब 8 महीने पहले जेल से बेल पर आया था।

*चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ*

  1. आरोपी ने 21 जनवरी की रात सनौली खुर्द गांव के खेतों में बने एक कोठड़े से ट्यूबवेल के दो स्टार्टर, 12 मीटर बिजली की तार व ग्रीफ चोरी किये। थाना सनौली में इरशाद पुत्र शमशाद निवासी मवी कैराना शामली की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  2. 4 जनवरी की रात कुराड़ गांव के खेतों में बने एक कोठड़े की छत उखाड़कर ट्यूबवेल का स्टार्टर, ग्रीफ, तार व झटका मशीन चोरी की। थाना सनौली में विशाल पुत्र रामेहर निवासी कुराड़ की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  3. 5 जनवरी की रात छाजपुर कलां गांव के खेतों में बने एक कोठड़े की छत उखाड़कर ट्यूबवेल की तार, स्टार्टर, मेन स्वीच, झटका मशीन, कुल्हाड़ा व कंबल चोरी किया। थाना सनौली में महेंद्र पुत्र रामभज निवासी छाजपुर कलां की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  4. 7 जनवरी की रात राणा माजरा गांव के सरकारी स्कूल में रसोई से एक गैस सिलेंडर चोरी किया। थाना सनौली में स्कूल के चौकीदार आजाद पुत्र अतर सिंह निवासी नंगला पार की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  5. 6 जनवरी की रात छाजपुर कलां गांव के खेतों में बने एक कोठड़े की दिवार फाड़कर ट्यूबवेल की तार चोरी की। थाना सनौली में पालेराम पुत्र श्योली राम निवासी छाजपुर कलां की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  6. 19 जनवरी की रात सनौली खुर्द गांव के खेतों में 5 कोठड़ो से ट्यूबवेल की तार, स्टार्टर, ग्रीफ चोरी किये। थाना सनौली में सरविंद पुत्र राजेंद्र निवासी सनौली खुर्द की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  7. 15 नवम्बर की रात नन्हेडा गांव के खेतों में 5 कोठड़ो से ट्यूबवेल की तार, स्टार्टर, ग्रीफ चोरी किये। थाना सनौली में सुखबीर पुत्र श्याम सिंह निवासी नन्हेडा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में केंद्रीय मंत्री अमित ने दी बड़ी सौगात, बुजुर्ग कर सकेगे फ्री तीर्थ यात्रा, रोडवेज में अंत्योदय परिवार का नहीं लगेगा किराया

Voice of Panipat

डॉक्टरों की हड़ताल हरियाणा में दूसरे दिन भी जारी, आपातकालीन सेवाएं ठप

Voice of Panipat

अटल पेंशन योजना में 3 करोड़ से ज्यादा हुई subscriber संख्या, पढ़िए पूरी जानकारी.

Voice of Panipat