13.5 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT:- मोबाइल स्नेचिंग की वारदात में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA 2 पुलिस टीम ने मोबाइल स्नेचिंग की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को ऊन मंडी से काबू किया। आरोपी की पहचान इश्तियाक निवासी कुटानी रोड के रूप में हुई। CIA 2 प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने बीते शुक्रवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कन्हैया निवासी उग्राखेड़ी को मलिक पेट्रोल पंप के पास से काबू किया था।
पूछताछ में आरोपी ने कुटानी रोड निवासी अपने साथी आरोपी इश्तियाक के साथ मिलकर 12 जनवरी की शाम उसकी बाइक पर सवार होकर टीडीआई सेक्टर-23 के पास साइकिल सवार एक युवक से मोबाइल स्नेच करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। दोनों आरोपियों ने वारदात के समय मुंह कपड़े से ढका हुआ था। मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में राहुल पुत्र राकेश निवासी उग्राखेड़ी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी कन्हैया को माननीय न्यायालय से 3 तीन के पुलिस रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर सोमवार को आरोपी इश्तियाक को ऊन मंडी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी इश्तियाक ने साथी आरोपी कन्हैया के साथ मिलकर मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद कर आरोपी कन्हैया की मंगलवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर उसके साथ आरोपी इश्तियाक को भी माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आज शाम 4 बजे PM मोदी करेंगे देश को संबोधित, अमित शाह ने कही ये बात

Voice of Panipat

इस दिन से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि, जाने कलश स्थापना मुहूर्त

Voice of Panipat

Panipat में शादी का झांसा देकर प्रेमिका को भगा ले गया प्रेमी

Voice of Panipat