वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):-CIA-1पुलिस टीम ने जीटी रोड पर गांजबड़ गांव के नजदीक खोतपुरा मोड़ के पास स्थित बंद कैफे से सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अजय निवास सींक व गौरव निवासी कोहंड करनाल के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने शाम को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर पूंडरी गांव के समीप स्थित फैक्टरी के पास से आरोपी अजय निवासी सींक को काबू कर पूछताछ की तो उसने कोहंड निवासी अपने साथी आरोपी गौरव व एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर 31 जनवरी की रात जीटी रोड पर गांजबड़ गांव के नजदीक खोतपुरा मोड़ के पास स्थित एक बंद कैफे से स्पीकर चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने इसके पश्चात आरोपी अजय की निशानदेही पर आरोपी गौरव को कोहंड से गिरफ्तार किया। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सदर में अंकुश टांक निवासी सेक्टर 12 की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
![](http://voiceofpanipat.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-13-at-5.53.05-PM.jpeg)
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों व वारदात में शामिल फरार उनका साथी आरोपी एक साथ बैठकर शराब का पीते है। तीनों आरोपियों ने अपनी शराब की लत पूरी करने व खाने पीने का शौक पूरा करने के लिए मिलकर कैफे से स्पीकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के दो स्पीकर बरामद कर वीरवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से वारदात में शामिल फरार इनके साथी आरोपी के ठिकानों का पता लगा काबू करने, वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने व चोरी के बचे स्पीकर व एम्पलीफायर बरामद करने का प्रयास करेंगी।
थाना सदर में अंकुश टांक पुत्र जोगिंद्र निवासी सेक्टर 12 ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था उसने जीटी रोड पर गांजबड़ गांव के नजदीक खोतपुरा मोड़ के पास स्थित जंगल सिएस्टा कैफे को लीज पर लिया हुआ है। कैफे कुछ समय से बंद है। उसने 3 फरवरी को कैफे पर आकर सामान चैक किया तो 2 एम्पलीफायर व 6 स्पीकर नहीं मिले। अज्ञात चोर स्पीकर व एम्पलीफायर चोरी कर ले गए। थाना सदर में अंकुश की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT