36.2 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- परिवार गया था बाहर घूमने, पीछे से चोरों ने कर ली लाखों की चोरी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर के तहसील कैंप के न्यू रमेश नगर में स्थित ड्राइवर के मकान में चोरी हो गई.. ड्राइवर अपनी टैक्सी में सवारी को लेकर दिल्ली गया था.. जब वह वहां से वापस लौटा, तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था.. मकान के भीतर से चोर, अलमारी का ताला तोड़ कर 1.80 लाख कैश, 2 तोले सोने के आभूषण और अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए… घटना का खुलासा उस वक्त हुआ, जब ड्राइवर दिल्ली से वापस लौटा.. ड्राइवर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है…

तहसिल कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में कुशल ने बताया कि वह न्यू रमेश नगर का रहने वाला है.. 11 जून की सुबह 10 बजे वह टैक्सी बुकिंग पर दिल्ली गया हुआ था.. ड्राइवर ने बताया कि उसकी पत्नी और बच्चे 7 दिनों के लिए दिल्ली गए हुए थे.. और वह 2 जून को जब ड्यूटी से लौटा तो उसने देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है.. जब वह घर के भीतर घुसा देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है.. भीतर कमरे मे सारा सामान बिखरा हुआ था… अलमारी को चेक किया.. तो उसका भी ताला टूटा हुआ था.. अलमारी से 1.80 लाख कैश, सोने की अंगूठियां, कानों के टॉप्स समेत घरेलू सामान जैसे 2 गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा भी चोरी हो गया था.. ड्राइवर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में युवक पर चाकू से हमलाकर लूटे 3 हजार रूपये, पुलिस ने किया केस दर्ज

Voice of Panipat

सलारगंज गेट पर गाड़ी छीनने की कोशिश व शीशे तोड़ने की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी काबू

Voice of Panipat

विधानसभा में नायब सिंह सैनी ने पास किया फ्लोर टेस्ट

Voice of Panipat