April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

PANIPAT:- सुहागरात पर दूल्हे के साथ हुआ कुछ ऐसा, सभी रह गए दंग

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में सुहागरात वाले दिन दूल्हे की मौत हो गई.. युवक के पास रात को किसी की कॉल आई.. जिसके बाद वह घर से चला गया.. रात भर वह घर नहीं लौटा.. सुबह दुल्हन ने ससुराल वालो को बताया.. इसके बाद युवक की तलाश की गई.. तलाशी के दौरान वह खेतों में पेड़ के ऊपर लटका मिला.. युवक को फंदे पर लटका देखकर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.. पुलिस मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई पूरी की और शव को फंदे से उतारा.. इसके बाद उसे सिविल अस्पताल भिजवाया गया है.. यहां उसका पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया है…

जानकारी देते हुए प्रभजीत सिंह ने बताया कि वह गांव खोता पूर का रहने वाला है.. उसके भाई हरदीप की 16 जून को शादी हुई थी..17 जून को उसकी सुहागरात थी.. शाम को सारे लोग जाकर अपने-अपने कमरों में सो गए.. शादी के काम की थकान थी, इसलिए किसी को कोई होश ही नहीं था.. आज यानी मंगलवार सुबह हरदीप की पत्नी ने बताया कि हरदीप कमरे में नहीं है.. विवाहिता ने बताया कि रात को करीब साढ़े 12 बजे उसके पास किसी का फोन आया था.. फोन पर थोड़ी देर बात हुई..

इसके बाद वह कुछ देर में आने की बात कहता हुआ कमरे से निकल गया.. हरदीप की पत्नी ने कहा कि वह उसका इंतजार ही करती रही, लेकिन वह सुबह तक भी नहीं लौटा.. इस पर हरदीप के परिजनों का आरोप है कि फोन करने वालों ने ही हरदीप की हत्या की और उसे फंदे पर लटका दिया.. फिलहाल आपको बता दे कि पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है.. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा होगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

डेंगू से जल्दी रिकवरी के लिए खाएं ये खास चिजे

Voice of Panipat

भाजपा में शामिल होने के बाद दूसरी बार ‘द ग्रेट खली’ मिले अनिल विज से

Voice of Panipat

PANIPAT:- प्राईवेट बस संचालको पर कार्यवाही की तैयारी, DC ने जारी किए निर्देश

Voice of Panipat