April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- एक दिन पहले हुई थी बहन की शादी, अगले दिन छुट गया भाई का साथ

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत से बहुत ही दु:खद मामला सामने आया है.. शादी के एक दिन बाद ही दुल्हन के भाई की नहर में डूबने से मौत हो गई.. मामला है.. विकास नगर का जहां शादी के एक दिन बाद की दुल्हन के भाई की नहर में डूबने से मौत हो गई.. दरअसल 16 साल का किशोर अपनी बड़ी बहन की शादी में किए गए हवन यज्ञ की सामग्री को प्रवाहित करने के लिए बहन के साथ नहर गया था.. जैसे ही किशोर ने नहर में सामाग्री प्रवाहित किया और उसके बाद दोबारा नहर में हाथ धोने के लिए गया तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में डूबने लगा.. नहर में डूबता देख अपने भाई को बचाने के लिए बहन भी नहर में कूद गई.. लेकिन बहन भाई को बचाने में नाकामयाब रही.. इसके थोड़ी देर बाद बहन भी नहर में डूबने लगी..तो नहर के किनारे बैठे लोगों ने देखा कि महिला नहर में डूब रही है..

आनन-फानन में लोगों ने छलांग लगा दी और किशोर की बहन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बहन किशोर को बचाने में नाकामयाब रहे..  नहर में काफी तलाश के बाद करीब 8 बजे किशोर का शव नहर से बरामद हुआ.. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है.. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आज इतने बजे जलेगी होली, शुभ भद्रा देखे

Voice of Panipat

इन 3 बदमाशों पर रखा 50 हज़ार का इनाम, दुकान में घुसकर दो व्यापारियों को मारी थी गोली

Voice of Panipat

हरियाणा के 63 साल के जसमेर सिंह संधू के मुरीद हुए दिल्ली के CM केजरीवाल, किया ये ट्वीट

Voice of Panipat