29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- फ्रुट कंपनी के मुनीम व उसके दोस्त के साथ हुई 3 लाख रूपए लूट की वारदात पर्दाफाश

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने मित्तल मेगा माल के नजदीक सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे फ्रुट कंपनी के मुनीम व उसके साथी के साथ हुई 3 लाख रूपए लूट की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफास कर चार आरोपियों को काबू किया। साथी मासूम ही वारदात का साजिशकर्ता निकला। आरोपियों की पहचान मासूम निवासी गढ़ी दौलता शामली, ओवेश, आसिर व हुसैन निवासी लंडौरा गुज्जर सहारनपुर यूपी के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने मामले की गहनता से जांच करते हुए शक के आधार पर मंगलवार को मासूम से पूछताछ की तो आरोपी ने यूपी के सहारनपुर जिला के लंडौरा गुज्जर गांव निवासी अपने तीन साथी आरोपी आसिर पुत्र अब्बास, हुसैन पुत्र वाजिद व ओवेश पुत्र दिलशाद से लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिलाने बारे स्वीकारा। आरोपी मासूम की निशानदेही पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को सहारनपुर के लंडौरा गुज्जर गांव के अड्डा से काबू किया।

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया आरोपी आसिर, हुसैन व ओवेश को महंगे जूते कपड़े पहने व खाने पीने का शौक है। तीनों की मासूम के साथ दोस्ती थी। करीब 10 दिन पहले आरोपियों ने मासूम से पानीपत में ऐसे व्यक्ति की जानकारी मांगी जिसको आसानी से लूट सकें। आरोपी मासूम ने फ्रुट कंपनी के मुनीम नितेश की जानकारी दी। आरोपी ने साथी आरोपियों को बताया था कि मुनीम नितेश कंपनी का कैश बैंक में जमा कराने जाता है। 24 मार्च को सुबह तीनों आरोपियों ने पानीपत आकर आरोपी मासूम के साथ बाइक पर कंपनी से बैंक तक के रास्ते की रैकी की। और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया। प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि लूटी गई नगदी व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने बुधवार को चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी मासूम को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया और आरोपी आसिर, हुसैन व ओवेश को — दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

*यह है मामला*
थाना चांदनी बाग में नितेश पुत्र सुरेंद्र निवासी दुबालिया भागवत परसा गोपाल गंज बिहार हाल अगम फ्रुट कंपनी रिसालू रोड पानीपत ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह रिसालू रोड स्थित अगम फ्रुट कंपनी के गौदाम में 5 साल से मुनीम का काम कर रहा है। वह 24 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे पीठू बैग में 3 लाख रूपए कैश लेकर बाइक पर साथी आरोपी मासूम के साथ बैंक में जमा कराने के लिए जा रहा था। मासूम पीछे बैठा था। जब मित्तल मैगा माल के थोड़ा आगे खाली ग्राउंड के पास पहुंचे तो पीछे से बगैर नंगर प्लेट की एचएफ डिलक्स बाइक पर आए तीन युवकों ने बाइक अड़ाकर रास्ता रोक लिया। उनमे से एक लड़का बाइक से नीचे उतरकर आया और उनकी बाइक की चाबी निकाल ली। तीनों युवक पैसों वाला बैग छीनने लगे। उसने व मासूम ने विरोध किया। तीनों युवक उनके साथ मारपीट कर पैसो वाला बैग छीनकर जीटी रोड की तरफ फरार हो गए। थाना चांदनी बाग में नितेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

VOICE OF PANIPAT

Related posts

लव यू पापा, मेरी टेंशन मत लेना, बाय-बाय,पुलिसकर्मी के बेटे के आखरी शब्द

Voice of Panipat

Panipat मे बड़े कार चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बरैजा कार के अलावा नकली आधार कार्ड बरामद

Voice of Panipat

पानीपत मे हुआ बड़ा हादसा ,दो की मौत ,कार चालक फरार 

Voice of Panipat