वायस ऑफ पानीपत : – PANIPAT पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने सींक हाटा रोड खेड़ी मोड़ पर लाखों रूपए कीमत की 1.90 किलो ग्राम अफीम सहित बाइक सवार नशा तस्कर को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी नारकोटिक्स सेल टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी नशा तस्कर अन्नू पुत्र प्रकाश निवासी हाट जीन्द ने बताया कि वह अपने गांव निवासी प्रदीप से उक्त अफीम मतलौडा आसपास के गांव में बेचने के लिए लेकर आया था। बदले में प्रदीप से उसको 5 हजार रूपए कमीशन मिलना था। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 लाख रूपए कीमत बताई जा रही है। आरोपी से बरामद अफीम व बाइक को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस टीम ने थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के बाद शनिवार को आरोपी अन्नू को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। नशा सप्लायर आरोपी प्रदीप को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एंटी नारकोटिक्स सेल टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत उनकी टीम शुक्रवार को गश्त के दौरान गांव सींक अड्डे पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि गांव हाट निवासी अन्नू पुत्र प्रकाश अपने गांव से बाइक पर गांव सींक की तरफ आ रहा है। अन्नू के पास काफी मात्रा में मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत सींक हाटा रोड खेड़ी मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक प्लसर बाइक पर गांव सींक की और से आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर बाइक को वापिस घुमाने लगा तो टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवक को मौके पर काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अन्नू पुत्र प्रकाश निवासी हाट जीन्द से रूप में बताई। पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ अनिल मलिक की मौजूदगी में नियमानुसार आरोपी की तलाशी ली तो पहनी हुई लोअर की जेब से पोलोथिन में पैक भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 1.90 किलो ग्राम पाया गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT