October 24, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत पुलिस ने पकड़ा सट्टा खेलते हुए युवक को

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत, सीआईए वन पुलिस टीम ने हरिसिंह कॉलोनी में सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से दाव पर लगी 23510 रूपए की नकदी व सट्टा नंबरों की पर्ची बरामद हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार जुआ सट्टा खाईवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों के संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विषेश अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सीआईए वन की टीम वीरवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान हरिसिंह चौक के नजदीक मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की हरिसिंह कॉलोनी की गली नंबर तीन में एक युवक खाली प्लाट के सामने अवैध रूप से सट्टा खाईवाली कर रहा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टीम में तैनात सिपाही अमित को 10 रूपए का नोट देकर युवक के पास बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। टीम ने सिपाही अमित की तरफ से इशारा मिलते ही दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथ काबु किया। मौके पर आरोपी के कब्जे से सट्टे के नंबरों की पर्ची व दाव पर लगी 23510 रूपए की नकदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान मोनू पुत्र कृष्ण पाल निवासी हरिसिंह कॉलोनी नूरवाला के रूप में बताई। 

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी मोनू के खिलाफ थाना तहसील कैंप में गेम्बलिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में संदिग्ध हालात में युवती घर से लापता, मां गई थी काम पर

Voice of Panipat

महिला वकील को फर्जी दरोगा ने किया प्रपोज, महिला वकील ने फर्जी दरोगा की पोली खोल तो—

Voice of Panipat

350 किसानों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, सीएम के कार्यक्रम में हुआ था बवाल

Voice of Panipat