December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

पानीपत पुलिस ने जुआ खेलते हुए 4 युवकों को पकड़ा

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने देवी लाल पार्क के बाहर जुआ खेल रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने में दाव पर लगी 12450 रूपए की नकदी व एक जोड़ी ताश के पत्ते बरामद हुए।  सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम वीरवार को देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान टोल टैक्स पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की चार युवक देवी लाल पार्क के मुख्य गेट के पास लाइट की रोशनी में ताश के पत्तों पर पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो चार युवक जुआ खेलते दिखाई दिए। 

पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे चारों आरोपियों को काबू कर मौके पर उनके कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 12450 रूपए की नकदी बरामद की। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान अंशुल निवासी विराट नगर, पवन निवासी करतार नगर, गौरव निवासी विराट नगर व रंजन निवासी करतार नगर के रूप में बताई। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल लाई गई।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आज से हुए 7 बड़े बदलाव, ये पूरी खबर आपके काम की

Voice of Panipat

हरियाणा में कॉलेज प्रिंसिपल को छुट्टी लेने से पहले बताना होगा कारण

Voice of Panipat

Nothing Phone 2 पर मिलेगा 12,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, 8 अक्टूबर से लगेगी मेगा सेल

Voice of Panipat