January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

कार लूटने वाले 4 बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई पानीपत पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना समालखा पुलिस कार लूट गिरोह के चार बदमाशों को दिल्ली की रोहणी कोर्ट से राहदारी रिमांड पर लेकर आई। आरोपियों की पहचान पुरू उर्फ गुड्डु निवासी शालीमार, रोहित व हेमंत निवासी सेक्टर 7 रोहिणी व प्रवेश निवासी कंझावला दिल्ली के रूप में हुई। आरोपियों ने 22 जुलाई की अल सुबह जीटी रोड पर सरताज ढाबे के बाहर हथियार के बल पर एक वरना कार लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। लूट की उक्त वारदात बारे थाना समालखा में पानीपत के सेक्टर 25 निवासी केशव की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि चारों आरोपियों को बुधवार 7 अगस्त को दिल्ली स्पेशल सैल पुलिस टीम ने रोहिणी में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों से दिल्ली की लूट की कई वारदातों का खुलासा हुआ था। आरोपियों ने पूछताछ में अपने साथी आरोपी देव उर्फ भांजा निवासी नजफगढ दिल्ली के साथ मिलकर पानीपत की कार लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे भी स्वीकारा था। दिल्ली स्पेशल सैल पुलिस ने वीरवार को चारों आरोपियों को दिल्ली रोहिणी माननीय न्यायालय में पेश किया। थाना समालखा पुलिस सूचना मिलने पर रोहिणी माननीय न्यायालय से चारों आरोपियों को राहदारी रिमांड पर हासिल कर पानीपत लेकर आई। पूछताछ में चारों आरोपियों ने वारदात में शामिल फरार अपने साथी आरोपी देव उर्फ भांजा के साथ मिलकर वरना कार लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त कार, पिस्तौल व लूटी गई वरना कार बरामद करने के लिए पुसिल ने शुक्रवार को चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों को 3  दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

थाना समालखा में पानीपत सेक्टर 25 निवासी केशव पुत्र सुभाष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि जीटी रोड पर स्थित गीता सरोवर पोर्टिका होटल में 21 जुलाई को उसके दोस्त अमित की बहन की सगाई थी। जिसमें शामिल होने के लिए वह दोस्त प्रणव, विक्की व गौरव के साथ आया था। कार्यक्रम पूरा होने के बाद अल सुबह वह चारों उसकी वरना कार में सवार होकर होटल से घर लोट रहे थे। रास्ते में सामान लेने के लिए सरताज ढाबे पर गाड़ी को रोक लिया। दोस्त प्रणव व विक्की सामान लेने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे तभी पीछे एक सफेद रंग की आई 10 कार आकर रूकी। कार से चार अज्ञात युवक उतरकर आए और उन्हें धमकाने लगे। एक युवक ने उस पर पिस्तौल तानकर कार की चाबी छीन ली और कार को लूटकर फरार हो गए। कार में पीछे की सीट पर दोस्त गौरव सो रहा था।
तभी ढाबे पर दोस्त अंकित मलिक अपनी गाड़ी से आया। गौरव को बचाने के लिए उन्होंने अंकित की कार के आरोपियों का पीछा किया। थोड़ी दूरी पर उनको गौरव मिल गया।  जिसने बताया कि बदमाशों ने मारपीट कर उसको गाड़ी से नीचे उतार दिया।
केशव की शिकायत पर थाना समालखा में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

UP- बागपत के बड़ौत में बड़ा हादसा, टूट गया मंच, 7 लोंगों की मौत

Voice of Panipat

हरियाणा आएगे पीएम मोदी, रावली ग्रीन प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ

Voice of Panipat

पानीपत वासियो के लिए जरुरी खबर, सिर्फ इन्ही जगहो पर मिलेंगी सब्जिया…

Voice of Panipat