26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे युवक को Panipat पुलिस ने किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुल्वन्त सिंह):थाना सेक्टर 13/17 पुलिस टीम ने गढ़ सरनाई गांव में 25 जून 2024 को बाइक से घर लोट रहे करनाल के हरि सिंहपुरा गांव निवासी युवक पर पिस्तौल से 15 रौंद फायरिंग करने मामले में फरार चल रहे 10वें आरोपी सक्षम निवासी पूंडरी करनाल को गिरफ्तार किया। वारदात के कुछ दिन बाद आरोपी अवैध तरिके से अमेरिका भाग गया था। वहा से डिपोर्ट होकर वापिस भारत लौटा तो पुलिस ने दिल्ली इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर आरोपी सक्षम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। विगत दिनों पुलिस द्वारा आरोपी के लुक आउट नोटिस भी जारी करवाए गए थे।

थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सक्षम ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी सावन निवासी अलुपुर, लक्ष्य, निखिल, मोहित व गौरव निवासी गौंदर, अंकित निवासी भगवानपुर सहारनपुर यूपी, विजय निवासी सगा, आदित्य उर्फ मन्नू निवासी मिर्जापुर सहारनपुर यूपी व विशांत उर्फ काला निवासी सनौली के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया साथी आरोपी सावन उसका फुफेरा भाई है। साथी आरोपी विशांत उर्फ काला ने हथियार उपलब्ध कराए थे।
पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी सक्षम को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिय गया।

प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके नो आरोपी सावन, लक्ष्य, निखिल, मोहित, गौरव, अंकित, विजय, आदित्य उर्फ मन्नू व विशांत उर्फ काला के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तीन बाइक व दो अवैध देसी पिस्तौल बरामद कर सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में आरोपी सावन ने पुलिस को बताया था वह करीब 4 साल से गांव पूंडरी में अपने मामा के पास रह रहा था। वर्ष 2022 में हरिसिंहपुरा गांव निवासी उसके नाबालिग दोस्त वीरेन की गांव हरिसिंहपुरा निवासी शुभम ने हत्या कर दी थी। वीरेन की हत्या का बदला लेने के लिए उसने व मामा के लड़के सक्षम ने अमेरिका में रह रहे पूडरी निवासी बिंद्र बाक्सर से बात की। बिंद्र बाक्सर ने करनाल के गौंदर निवासी लक्ष्य को शुभम की हत्या की सुपारी दी। 25 जून को वारदात को अंजाम देने से पहले उसने व सक्षम ने बाइक पर सवार होकर शुभम की रेकी की और लक्ष्य ने अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर पिस्तौल से गोली चलाकर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था।

*यह है मामला*
थाना सेक्टर 13/17 में सुमन पत्नी बिजेंद्र निवासी हरिसिंहपुरा करनाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके बड़े बेट शुभम के हाथ से करीब 3 साल पहले झगड़े में गांव के वीरेंद्र पुत्र शीलू की मौत हो गई थी। मामले में शुभम जेल से जमानत पर आया हुआ है। 25 जून को शुभम लाईसेंस बनवाने के लिए बाइक से घरौंडा गया था। शाम करीब 5:40 बजे पूंडरी निवासी दोस्त अर्जुन को उसके गांव में छोड़कर बाइक से घर लोट रहा था। गढ़सरनाई गांव की पंचायती जमीन टी प्वांट के पास पहुंचा तो शुभम पर अज्ञात पांच छह बदमाशों ने पिस्तौल से गोली चला दी। शुभम को एक गोली बाजू व दूसरी कुल्हे पर लगी। गोली लगने के बाद शुभम वही पर गिर गया। आस पास के लोग शुभम को इलाज के लिए पानीपत सिविल अस्पताल लेकर गए। वीरेंद्र का चाचा व मां सीमा उन्हें धमकी देते थे की मौत का बदला मौत होगा शुभम को जिंदा नही छोड़ेंगे। उन्हें पूरा शक है कि शुभम पर मनोज व उसकी भाभी सीमा ने रंजीश रखते हुए हमला कराया है। थाना सेक्टर 13/17 में सुमन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

21 वें दिन भी आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर का धरना प्रदर्शन जारी, सौंपा ज्ञापन

Voice of Panipat

Panipat में 6 साल की बेटी को लेकर महिला हुई प्रेमी संग फरार

Voice of Panipat

हरिद्वार के लिए चलेंगी हरियाणा रोडवेज की स्पेशल बसें, देखें पूरा टाइम टेबल

Voice of Panipat