September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत पुलिस नें बाइक चोरी के 5 आरोपियों को किया गिरफतार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना चांदनी बाग पुलिस की टीम यूपी की गाजियाबाद जेल में बद बाइक चोरी के पांच आरोपियों को शुक्रवार को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। आरोपियों की पहचान मोहित, पवन निवासी कयामपुर कासगंज, विभू निवासी नरदोली सिकंदरपुर, विनय निवासी गाजियाबाद व विशाल निवासी रजापुर गाजियाबाद यूपी के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने मार्च 2023 में सेक्टर 24 के नजदीक दुकान के सामने से एक बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में शाकीर पुत्र शहनवाज निवासी नवादा पार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मवीर ने बताया कि आरोपी मोहित, पवन, विभू, विनय व विशाल को बीते वर्ष मई में यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने चोरी व बाइक चोरी के मामलों में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने यूपी की चोरी की वारदातों के अतिरिक्त पानीपत की बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पानीपत से चोरी हुई बाइक भी बरामद की थी। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर कर्मवीर ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना चांदनी बाग पुलिस शुक्रवार को यूपी की गाजियाबाद जेल से पांचों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। पूछताछ में बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA- पीछे से आ रहा था तेज रफ्तार वाहन, 3 बच्चों के सिर से छीना पिता का साया

Voice of Panipat

Bank of Baroda में ब्लास्ट, भागे लोग, पढ़िए

Voice of Panipat

कोरोना काल के संकट बीच रोडवेज विभाग का बड़ा फैंसला, 5 पिंक बसों को एंबुलेंस में किया तब्दील

Voice of Panipat