वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में आए दिन सड़क दुर्घटना सामने आ रही हैं.. एक बार फिर पानीपत के नए बस स्टैंड के सामने एलिवेटिड हाईवे में बीती देर रात एक बड़ा हादसा हो गया.. जहां दिल्ली से एक परिवार पाथरी माता पर आ रहा था.. यहां पहुंचने पर पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.. हादसे में महिला की मौत हो गई.. जबकि कार में सवार 6 अन्य सदस्यों में से 5 चोटिल हो गए.. जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.. पीड़ितों ने हादसे की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया..
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में पंकज जैन ने बताया कि वह दिल्ली का रहने वाला है.. 3 अप्रैल को वह अपने परिवार के साथ माता पाथरी जाने के लिए अपनी सेंट्रो गाड़ी से रात करीब डेढ बजे चले थे… 3 बजे पानीपत के नए बस स्टैंड के सामने एलिवेटिड हाईवे पर पुल से उतरते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी.. उस वक्त गाड़ी पिता साधु राम चला रहे थे.. हादसे में सभी को गंभीर चोटें आई.. एंबुलेंस की मदद से सभी को सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया.. हादसे में बेटे सिद्दम को चोट नहीं आई। वहीं, निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने पत्नी सोनिया को मृत घोषित कर दिया.. पीड़ितों ने हादसे की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया..
TEAM VOICE OF PANIPAT