वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार शुरू किये जा रहे समाधान शिविरों का असर अब धरातल पर दिखाई देने लग गया है। शिविरों में अपनी समस्याओं का निस्तारण कराने को लेकर नागरिक उत्साह व उमंग के साथ पहुंच रहे है। यह बात उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मंगलवार को जिला सचिवालय सभागार में नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए व उनका समाधान करते हुए व्यक्त की। इस समाधान शिविर में 39 समस्याएं विभिन्न नागरिकों द्वारा रखी गई। समाधान शिविर में SP अजीत सिंह शेखावत ने विभिन्न लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं को शिददतपूर्वक सुना व समाधान का आश्वासन दिया।
DC ने कहा कि सभी समास्याओं का समाधान निश्चित रूप से होगा लेकिन बहुत सी ऐसी भी समस्याएं है जिनका समाधान होने में समय लगता है। इन समाधान शिविरों में मुख्य रूप से बीपीएल कार्ड, प्रोपटी आईडी, परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याएं आई।
DC वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि इन समाधान शिविरों का समय 9 से 11 बजे तक रखा गया है। इस दौरान सभी अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे व उनका एक ही ध्येय होना चाहिए कि जो समस्याएं लेकर नागरिक पहुंच रहे है उनका त्वरित समाधान निकले। शिविर में DC ने अधिकारियों को हिदायत दी कि वे समाधान शिविरों को गंभीरता से ले। इन शिविरों में आनी वाली समस्याओं की अगले दिन समीक्षा भी होगी। जो अधिकारी शिविरों में नहीं पहुंचते उन पर कार्यावाही भी की जाएगी।
DC ने नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि सभी अधिकारी नागरिकों से मधुरता से बात करें व उनकी समस्या का निदान करने का प्रयास करें। शिविर में पहुंचे पूजा ने आयुष्मान कार्ड से संबंधित समस्या उपायुक्त के सामने रखी जिसका उपायुक्त ने सीएमओ को निदान करने के निर्देश दिए। सौंधापुर के मौजी राम ने पैसे के लेन देन को लेकर जिला SP अजीत सिंह शेखावत ने आश्वासन दिया कि अति शीघ्र उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। पानीपत के सुरेन्द्र कुमार ने इनकम ठीक कराने के बारे में अपनी समस्या रखी जिसका समाधान करने के निर्देश दिए।
SP अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि पुलिस विभाग से जुड़ी समस्या का हर संभव निदान होगा। उन्होंने नागरिकों द्वारा समाधान शिविर में रखी गई समस्याओं पर संज्ञान लिया। उन्होंने विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे नागरिकों को आश्वासन दिया कि समस्या के निदान में भले ही समय लग जाएं लेकिन उसका समाधान निश्चित है। समाधान शिविर में पहुंचे नागरिकों की समस्याओं का वातानुकुलित सभागार में निदान किया गया। इस मौके पर निगम कमीशनर साहिल गुप्ता, एसडीएम मनदीप सिंह, सीटीएम टीनू पोसवाल, सीएमओ जयंत आहुजा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT