वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत के निखिल मलिक ने ओल इंडिया जी. वी. मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर पदक… 3 से 12 नवंबर तक आयोजित 33वीं रेंज गांव ( रिसालू , पानीपत ) के होनहार शूटर निखिल मलिक ने सिल्वर पदक पर निशाना साधा.. निखिल मलिक ने 25 मीटर .22 स्पोर्ट पिस्टल में अपने सटीक निशाने से सिल्वर मेडल प्राप्त करने के साथ – साथ अपने कोंच मोनू शर्मा को सम्मानित भी करवाया.. सिल्वर पदक जीतकर लौटे निखिल मलिक का एकैडमी पहुंच कर किया स्वागत किया और मुंह मीठा करवाया साथ ही साथ उनके कोच मोनू शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं दी.. कोच मोनू शर्मा ने बताया कि निखिल मलिक काफी समय से पाईंट शुटिंग रेंज में प्रशिक्षण ले रहा हैं.. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं..
साथ ही साथ निखिल मलिक के कोच मोनू शर्मा ने भी 33वीं ओल इंडिया जी. वी. मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर फ्री पिस्टल में सिल्वर मेडल हासिल किया.. एकेडमी के सभी शूटर ने अपने कोंच को शुभकामनाएं दी.. पॉइंट संस्कृति स्कूल के डायरेक्टर सुरेश तायल , चेयरमैन राकेश तायल और प्रिंसिपल वैशाली भाटिया अरोड़ा ने निखिल मलिक को इस उपलब्धि की शुभकामनाएं दी..
TEAM VOICE OF PANIPAT