वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर सोमवार को निगम के विभिन्न वार्डो का ड्रा निकाला गया। ये ड्रा उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया की उपस्थिति में निकाला गया जिसकी वीडियो रिकाडिंग भी की गई। ड्रा के समय निगमायुक्त डॉ. पंकज यादव वार्डबंदी को लेकर बनाई गई कमेटी के सदस्य अशोक कटारिया, रामकुमार सैनी, संजीव दहिया, सुनील सोनी और विमल बंसल सहित डीएमसी अरूण भार्गव भी उपस्थित रहे।

ड्रा निकलने के बाद उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बीसी-ए के लिए 14, 18, 8 और 26 का ड्रा निकाला गया है। बीसी-बी (महिला) के लिए वार्ड 11 और अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड 25, बीसी-ए (महिला) के लिए वार्ड 26 और 8 का ड्रा निकाला गया है। सामान्य महिला के लिए वार्ड 24, 19, 2, 16 और 17 का ड्रा निकाला गया। वार्ड 22, 25 और 7 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। जिनमें से वार्ड 25 अनुसूचित जाति महिला के लिए ड्रा निकाला गया। उपायुक्त की उपस्थिति में सभी वार्डो का ड्रा निकालने के बाद उन्हें सील बंद लिफाफे में बंद करके रिकार्ड के लिए आयुक्त नगर निगम को सौंपा गया। कुल 26 वार्डो में से 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं बाकी बचे हुए सभी वार्ड सामान्य वर्ग के लिए रहेंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT