पानीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में 19 साल की युवती अचानक लापता हो गई.. पिता ने युवती की तलाश हर जगह की लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चला..युवती के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने युवक के खिलाफ गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है… पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है..

पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह गांव भंडारी का करने वाला है… वह खेती-बाड़ी का काम करता है.. उनकी बेटी पढ़ी-लिखी है और मोबाइल फोन का उपयोग करती थी.. वह दिनभर मोबाइल पर समय बिताती थी.. जब परिवार ने इस बारे में पूछा तो उसने पढ़ाई का हवाला दिया… परिवार ने उस पर विश्वास कर लिया… 20 अगस्त को युवती किसी काम का बहाना बनाकर घर से निकली… शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश की… रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला… फिर पिता ने मामले कि शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने युवक के खिलाफ गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है… पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT