वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में नाबालिगों के लापता या भागने का ग्राफ बढ़ गया था, लेकिन अब शादीशुदा महिलाएं नाबालिगों से आगे निकल गई हैं.. पानीपत में अब शादीशुदा महिलाओं को भगाने के मामले सबसे ज्यादा महिलाएं वे हैं, जो एक या इससे अधिक बच्चों की मां हैं.. पति जब उनकी तलाश में निकले तो पता चला कि वे बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो चुकी है.. जबकि पति आज भी बच्चों को लेकर तलाश में लगे है.. कुछ मामलों में तो पति को पता होने के बावजूद कुछ नहीं कर पा रहे, क्योकि उनकी पत्नी प्रेमी संग लिव- इन में रह रही हैं.. महिलाओं के फरार होने का ग्राफ चेक किया तो वह हैरान करने वाला था..
*कालोनी के ही युवक संग फरार हुई महिला*
पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने बताया कि उसके तीन बच्चे है.. उसकी सात साल पहले शादी हुई थी एक महीने पहले उसकी पत्नी लापता हो गई.. पुलिस को शिकायत दी.. अब पता चला कि उसकी पत्नी कालोनी के युवक के संग फरार हो गई है..
*शादी के 2 साल बाद पति को छोड़ लीव- इन में रह रही महिला*
किला थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने बताया कि उसकी शादी को 2 साल हुए है.. उसकी एक बेटी है.. युवक ने बताया कि जब वह काम पर गया तो उसकी पत्नी कहीं चली गई.. उसने किला थाना पुलिस को शिकायत दी.. तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी अब लिव- इन में रह रही है…
*3 महिने में कितने फरार और बरामद हुए*
उम्र पुरूष महिला बरामद हुए
0-10 14 15 16
10-14 06 09 12
14-18 23 66 52
18 से अधिक 113 237 217
TEAM VOICE OF PANIPAT