वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-पुरे हरियाणा में इन दिनों मनीषा हत्याकांड का मामला चर्चा में है…हरियाणा के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है की मनीषा को न्याय मिलना चाहिए….अलग-अलग जिलों में छात्र और छात्राएं प्रदर्शन कर रहे है जहां पक्ष और विपक्ष के नेता पहुंच रहे है वहीं सीएम सैनी ने भी कहा की बेटी को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। ऐसे में आज पानीपत में भी छात्र संगठन सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए उतरे… छात्रों ने हाथ में “Justice for Manisha” का बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की और हरियाणा प्रसाशन व पुलिस संगठन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस कर्मचारियों की सस्पेंशन से काम नहीं चलेगा, आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करके सख्त से सख्त सजा दी जाए।

छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान तहशीलदार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा,छात्रों की मांग है की मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को लगाया जाए, अधिकारी मौके पर जाकर मामले की अच्छे से जांच करे….छात्र नेता ने कहा कि यदि किसी नेता की बेटी होती, तो अब तक पीएम-सीएम सभी के फोन खड़क जाते और पुलिस भी सतर्क नजर आती।
TEAM VOICE OF PANIPAT