वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 4 महीने से किराए पर रह रहे तहसील कैप के पति पत्नी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.. दरअसल, मकान मालिक अपनी ससुराल गया हुआ था.. वापस लौटा तो उसे अलमारी से कैश गायब मिला.. पड़ोस में पूछताछ से खुलासा हुआ कि आरोपी युवक चाबी लगाने वाले को लेकर आया था.. लेकिन, उसने ताला नहीं खोला था.. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..
चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में संजीव कुमार ने बताया कि वह न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है.. वह कबाड़ी का काम करता है.. वह मकान के नीचे रहता है.. जबकि पहली मंजिल पर करीब 4 महीने से किराए पर रोहित ग्रोवर निवासी पटेल नगर तहसील कैंप, अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता है… संजीव ने बताया कि वह 29 मार्च को अपने बच्चो को लेकर ससुराल चला गया.. 30 मार्च को वह सुबह जब अपने मकान में आया.. जिस दौरान उसने देखा कि अलमारी के अंदर रखे हुए 1 लाख 35 हजार की नगदी चोरी हो गई थी.. फिर इसके बारे में उन्होंने ने पड़ोस में पता किया.. तो मालूम हुआ किराएदार रोहित ने चाबी लगाने वाले संदीप को बुलाया था.. लेकिन उसने हैंडल के लॉक की चाबी नहीं बनाई.. इसके बाद वह उसे वापस छोड़ आया.. इसलिए उसे शक है कि उसके पैसे रोहित और उसकी पत्नी सिमरन ने चुराए हैं..पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT