September 4, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaPanipatPanipat Crime

PANIPAT -4 महीने पहले की थी लव मैरिज, रेलवे ट्रेक पर मिला घरजमाई

वॉयस ऑफ पानीपत(जिया)-हरियाणा के पानीपत में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला..शव की सूचना युवक के परिजनों को उसकी पत्नी ने दी। सूचना मिलते ही परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे। शव को देखकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।

परिजनो ने बताया की पुरूषोत्तम 28 वर्ष का काबड़ी गांव का रहने वाला था,चार महीने पहले ही की थी लव मैरिज … शादी के 10 दिन बाद महिला पति को लेकर अपने मायके चली गई थी…. तब से पुरुषोत्तम वहां घर जमाई बनकर रह रहा था, परिजनों का कहना है कि पत्नी किसी को भी उससे बात नहीं करने देती थी..परिवार वालों ने शुक्रवार शाम को भी उससे बात करने के लिए फोन किया, उसने मां को फोन पर कहा था कि वह थोड़ी देर में बात करेगा..  लेकिन इसके बाद न ही कॉल आई और उससे दोबारा बात हुई।

परिजनों ने युवक की पत्नी, सास-सालों और ससुर पर हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंकने के आरोप लगाए है,मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

डॉक्टरों की हड़ताल हरियाणा में दूसरे दिन भी जारी, आपातकालीन सेवाएं ठप

Voice of Panipat

HARYANA:- किसानों का बड़ा ऐलान, कल 3 घटें हरियाणा के सभी TOLL TAX रहेंगे FREE

Voice of Panipat

हरियाणवी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर प्रताप विश्वासी का निधन

Voice of Panipat