December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- Train में सफर कर रहे है तो अपनी जेब का रखे ध्यान,यात्री की काट ली जेब 

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का जेब काटने और सामान चोरी होने की वारदात थम ही नहीं रहा है… इसी बीच कालका से दिल्ली तक सफर कर रहे मध्यप्रदेश के व्यक्ति की जेबकतरों ने जेब काट ली… व्यक्ति के जेब में 6 हजार रुपए थे.. भीड़ का फायदा उठाकर चोर रुपए चुरा ले गए… पीड़ित व्यक्ति ने जिसकी शिकायत उसने डाक के माध्यम से अंबाला जीआरपी को भेजी.. यहां से जीरो एफआईआर ने पानीपत को भेजी गई.. जिसके बाद यह केस यहां दर्ज किया गया..

GRP की शिकायत में विजय प्रताप सिंह ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाला है.. 2 जून को वह नेता जी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12312 से कालका से दिल्ली जा रहा था.. वह कोच S8 की बर्थ 60 पर बैठा हुआ था.. रास्ते में पानीपत रेलवे स्टेशन आया.. वह अपनी सीट पर लेटा हुआ था.. इसी दौरान वहां सवारियां उतरने और चढ़ने लगी.. काफी भीड़ हो गई थी.. भीड़ का फायदा उठा कर कोई जेब कतरा, उसकी जेब काट ले गया.. जिसका पता उसे तब लगा, जब ट्रेन में आए पानी बेचने वाले से वह पानी खरीदने लगा.. तब देखा कि जेब ही गायब है.. उसकी जेब में 36 हजार रुपए थे। जोकि 500-500 के 72 नोट थे.. पीड़ित व्यक्ति ने जिसकी शिकायत उसने डाक के माध्यम से अंबाला जीआरपी को भेजी.. यहां से जीरो एफआईआर ने पानीपत को भेजी गई.. जिसके बाद यह केस यहां दर्ज किया गया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

विश्वकर्मा योजना में सिर्फ 5 फीसदी ब्याज पर मिलेगा 1 लाख का लान, जानिए पूरी खबर

Voice of Panipat

PANIPAT:- हाइवें पर 5 लोगों के साथ हुए हा# दसे का कौन है जिम्मेदार? SP ने दिए जांच के आदेश

Voice of Panipat

हरियाणा में 5 फरवरी तक मौसम रहेगा खराब, हो सकती है बारिश

Voice of Panipat