वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या ):- पानीपत जिले के समालखा कस्बे में युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. युवती 9 भाइयों में सबसे छोटी बहन थी.. परिजनों ने युवती की तलाश 7 दिनों तक कि लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चला.. पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवती की तलाश में जूट गई है..

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह गांव चुलकाना का रहने वाला है.. वह 9 बच्चों का पिता है.. जिनमें 6 लड़कियां और 3 लड़के है.. उसकी सबसे छोटी बेटी 19 साल की है। जो 10 सितंबर की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. जिसके बारे में 11 सितंबर की सुबह परिजनों को उठने के पता लगा.. इसके बाद उसकी अनेकों जगहों पर तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली। परिजनों ने 7 दिन तक हर संभावित जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली.. पिता ने बताया कि वह घर से जाते हुए 1 लाख रुपए कैश, 2 तोला सोना और 2 मोबाइल फोन भी साथ ले गई है.. ये सभी चीजें अलमारी में रखी थी.. पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवती की तलाश में जूट गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT