25.6 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता, 9 भाई-बहनों में थी सबसे छोटी

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या ):- पानीपत जिले के समालखा कस्बे में युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. युवती 9 भाइयों में सबसे छोटी बहन थी.. परिजनों ने युवती की तलाश 7 दिनों तक कि लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चला.. पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवती की तलाश में जूट गई है..

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह गांव चुलकाना का रहने वाला है.. वह 9 बच्चों का पिता है.. जिनमें 6 लड़कियां और 3 लड़के है.. उसकी सबसे छोटी बेटी 19 साल की है। जो 10 सितंबर की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. जिसके बारे में 11 सितंबर की सुबह परिजनों को उठने के पता लगा.. इसके बाद उसकी अनेकों जगहों पर तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली। परिजनों ने 7 दिन तक हर संभावित जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली.. पिता ने बताया कि वह घर से जाते हुए 1 लाख रुपए कैश, 2 तोला सोना और 2 मोबाइल फोन भी साथ ले गई है.. ये सभी चीजें अलमारी में रखी थी.. पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवती की तलाश में जूट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब विदेश में भी कर सकेंगे UPI से पेमेंट, Google pay ने NPCI के साथ की डील

Voice of Panipat

सनौली रोड स्थित रिफाइंड ऑयल फैक्टरी में चोरी के मामले मे बड़ा खुलासा, सुपरवाईजर व ड्राईवर निकले चोर

Voice of Panipat

दर्दनाक हादसा- अनियंत्रित ट्राले की चपेट में आए कार व अन्य वाहन, 1 की मौत, कई घायल

Voice of Panipat