वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- वृदा एन्कलेव के पास 11 मार्च की देर शाम शराब ठेकेदार को चोट मारकर 4 लाख 48 हजार रूपए व एक्टिवा लूटने की वारदात में शामिल फरार चल रहे चौथे आरोपी को सीआईए वन पुलिस टीम ने देर शाम जीटी रोड सेक्टर 18 मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अंकित उर्फ जैली निवासी खेड़ी गुर्जर सोनीपत के रूप में हुई है।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके गांव निवासी अपने तीन साथी आरोपी रोबिन, अंशुल व कुनाल के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया लूटी गई राशि में से उसके हिस्से में 1 लाख 68 हजार रूपए आए थे। उसने 1 लाख रूपए खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 68 हजार रूपए व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद मंगलवार को आरोपी अंकित को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी रोबिन, अंशुल व कुनाल के कब्जे से लूटी गई स्कूटी व 2 लाख रूपए बरामद कर तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने गांव निवासी साथी आरोपी अंकित के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।
पूछताछ में खुलासा हुआ था आरोपियों को महंगे कपड़े, जुत्ते पहनने और खाने पीने का शौक है। मंहगे शौक के चलते आरोपियों पर काफी कर्ज चढ़ा हुआ था। आरोपी कुनाल शराब ठेकेदार के पास पहले काम करता था। कुनाल ने साथी आरोपियों को ठेकेदार के नगदी ले जाने की जानकारी दी और फिर तीनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।
*यह है मामला*
थाना सेक्टर 13/17 में इंद्रपाल पुत्र रामलाल निवासी देशराज कॉलोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 11 मार्च की रात करीब 11 बजे बरसत चुंगी स्थित शराब ठेके पर बैठा था। तभी दोस्त नीरज गिल उसको फोन कर बताया कि अंकुश कुथपाल वृदा एन्कलेव के पास सड़क पर घायल हालत में पड़ा है। वह तुरंत मौके पर पहुंचा तो देखा अंकुश को काफी चोट लगी हुई थी। अंकुश ने उसे बताया कि अज्ञात तीन लड़के एक बाइक पर आए और पीछे से सिर पर चोट मारकर उसे स्कूटी से गिरा दिया और पैसे से भरा बैग व स्कूटी लूटकर भाग गए। बैग में 4 लाख 48 हजार रूपए कैश था। इंद्रपाल की शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT