वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में गवर्नमेंट स्कूल लाखों रुपए के गबन का मामला सामने आया है.. 2 साल में स्कूल के लिपिक ने 22 लाख 19 हजार 447 रुपए की राशि हड़प ली.. स्कूल प्रिंसिपल ने इस बारे में लिपिक को नोटिस भी दिया.. उसको स्थिति स्पष्ट करने और राशि जमा करवाने के लिए कहा था.. लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया.. पुलिस ने शिकायत के पर आरोपी लिपिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 और 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है..
पानीपत में किला थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव राजाखेड़ी स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सुमित्रा ने बताया कि स्कूल में लिपिक पद पर कपिल तैनात है.. कपिल मूल रूप से गांव उगालन, जिला हिसार का रहने वाला है.. जोकि हाल में कैलाश नगर, सेक्टर 13, कुरूक्षेत्र में रहता है.. वह स्कूल में 6 फरवरी 2020 से बतौर लिपिक कार्यरत है.. इस समय पानीपत निर्वाचन कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत है.. लिपिक कपिल की जिम्मेदारी कक्षा इंचार्जों द्वारा विद्यार्थियों से ली गई फीस को इकट्ठा कर स्कूल के बचत खाते में जमा करवाना है.. स्कूल रिकॉर्ड देखने पर पता लगा कि जुलाई 2021 से जुलाई 2023 तक करीब 29 लाख 69 हजार 447 रुपए लिपिक कपिल द्वारा वीवीएन खाते में जमा नहीं कराए गए.. अवलोकन पर लिपिक द्वारा साढ़े 7 लाख रुपए 16 नवंबर 2023 को जमा करवाए गए.. 21 फरवरी 2024 को स्कूल आदेश पुस्तिका के माध्यम से लिपिक कपिल को जल्द स्थिति स्पष्ट करने और बकाया 22 लाख 19 हजार 447 रुपए स्कूल खाते में तुरंत जमा करवाने के निर्देश दिए गए.. लेकिन कपिल ने उक्त राशि जमा नहीं करवाई.. वह सरकारी धनराशि का गबन कर गया..
TEAM VOICE OF PANIPAT