September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- ट्रेक्टर पर सवार होकर चुलकाना धाम जा रहे थे श्रद्धालु, सामने से आया तेज रफ्तार ट्रक, उसके बाद…

पानीपत जिले के डाहर टोल प्लाजा के पास से बड़ी ही दुखद खबर सामने आई है.. बता दे कि बिती रात ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक ट्रक ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी.. जिसमें करीब 27 श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए.. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.. हादसे के शिकार हुए सभी श्रद्धालु चुलकाना धाम जा रहे थे.. हादसे के बाद मौके पर काफी चीख पुकार मच गई.. जिसके बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर वहां से फरार हो गया.. हादसे की शिकायत राहगीरों ने पुलिस को दी.. मौके पर पुलिस आई और घायलों को तुरंत एंबुलेंस से नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया.. जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया.. जबकि 25 में से करीब 20 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.. बाकी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है..

 *हर साल की तरह इस बार भी निकाली जा रही थी यात्रा*

 जानकारी देते हुए दीपक ने बताया कि वह पानीपत गांव शेरा का रहने वाला है… उसके पिता छतरपाल थे जिसकी उम्र 36 साल है.. गांव के करीब 35 लोग सोमवार की शाम करीब 6 बजे हर साल की तरह इस बार भी चुलकाना धाम पैदल यात्रा के लिए निकले थे.. यात्रा में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी ले गए थे.. ताकि बच्चे, महिलाएं जो भी यात्रा के दौरान थके, वह उस पर बैठ जाए.. रात करीब 10 बजे जब से गांव नौल्था के पास पहुंचे, तो वहां पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.. जिसमें 27 लोग इसकी चपेट में आ गए.. हादसे में उसके पिता छतरपाल व आशु की मौके पर ही मौत हो गई..

*हादसे में ये श्रद्धालु हुए घायल*

हादसे में आकाश, राजेश, रूपा, अजय, वंश, दक्ष, अजीत, शुभम, अमन, अशोक, चिंटू, काजल, बिमला, अमन, साजन, सागर, मन्नु, अशोक, अनमोल, मिनाक्षी व सूरजभान घायल हुए है.. वहीं, मृतक छत्ररपाल पेशे से बाइक मिस्त्री था.. जोकि हादसे के वक्त ट्रैक्टर भी चला रहा था.. वह दो बेटों का पिता था.. मृतक आशु 10वीं कक्षा का छात्र था.. उसकी एक छोटी बहन है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन स्वीटी बूरा और उनके पति BJP में शामिल

Voice of Panipat

रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली ट्रेनों का समय बदला, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चित्र साधना को दिए 1 करोड़

Voice of Panipat