वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएस एन प्रसाद ने प्रदेश के सभी उपायुक्त एव जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की और तैयारी की लेकर बैठक की और कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर स्विप गतिविधियों में और बढ़ोतरी करने के निर्देश भी दिए। DC वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि चुनाव की तैयारी को लेकर व मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर जिले में स्वीप गतिविधिया की जा रही है। जहां पर वोट का प्रतिशत कम रहा है उन स्थानों पर विशेष जोर दिया जा रहा है 75त्न मतदान के लक्ष्य को लेकर कार्य किया जा रहा है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों की बैठकों का भी आयोजन किया जा चुका है वह उन्हें वोट बनवाने वोट स्थानांतरित करने व वोट कटवाने संबंधित जानकारी भी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 10 और 11 अगस्त को विशेष जागरूकता अभियान जिले भर में चलाया जाएगा जहां वोट के प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिले में 912 बूथ है जिन में बढ़ोतरी हुई है। 47 बूथ नए बनाए गए हैं जिनमें 30 ग्रामीण क्षेत्र में व 17 शहरी क्षेत्र में आते हैं। उपायुक्त ने मुख्य सचिव कोआश्वस्त किया कि चुनाव को निष्पक्ष पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से करने को लेकर तयारिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ,सीटीएम टीनू पोसवाल,तहसीलदार सुदेश राणा के अलावा चुनाव कार्यालय की अधिकारी मौजूद रहे
TEAM VOICE OF PANIPAT