वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान चोरी होने का सिलसिला लगातार जारी है.. इसी बीच कालका से कानपुर जा रही नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन सफर कर रही महिला का बैग चोरी हो गया.. बैग में ज्वेलरी, कैश और मोबाइल फोन थे.. महिला के सिर के नीचे से ही चोर बैग चुरा ले गया.. इसकी उसको भनक तक नहीं लगी.. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है..

जीआरपी थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह मूल रूप से कानपुर की रहने वाली है.. 26 फरवरी की रात करीब 11:55 बजे वह कालका रेलवे स्टेशन से कानपुर आने के लिए नेताजी एक्सप्रेस में अपने बेटे के साथ बैठी थी.. उसकी ट्रेन में रिजर्वेशन बोगी संख्या S-7 सीट नंबर 3 व 4 थी.. महिला सीट नंबर 4 पर अपने बैग को तकिया बनाकर उस पर सिर रखकर लेट गई.. पानीपत रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उसकी आंख खुली.. जिस दौरान देखा कि उसका बैग चोरी हो गया था.. बैग आसपास देखा, तो वहां भी नहीं मिला.. जिस वक्त महिला की आंख खुली उस वक्त सुबह 3:55 बजे का समय था.. इसके कुछ देर बाद ट्रेन पानीपत से चल पड़ी.. बैग में 20 हजार कैश, एक जोड़ी कान की झुमकी, दो अंगूठी, एक नथ व टीका जेवर थे.. इसके अलावा दो मोबाइल फोन भी थे.. महिला ने मामले की सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPT