December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- कम कीमत पर सोना दिलवाने का झांसा देकर ज्वैलर्स से 20 लाख रूपये की ठगी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, 1.50लाख रूपये बरामद

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने तहसील कैंप निवासी ज्वैलर्स को कम कीमत पर सोना दिलवाने के झांसे में लेकर 20 लाख रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के दूसरे आरोपी को शनिवार देर शाम गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान अरूण उर्फ विष्णु निवासी प्रताप नगर वडोदरा गुजरात के रूप में हुई।
पुलिस ने रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर वहा से 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर आरोपी के कब्जे से बची 1.50लाख रूपये की नगदी बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने गत 18 दिसम्बर को मामले में नामजद आरोपी अनिल निवासी भूसलाना जीन्द को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर वहा से 8 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर पूछताछ की तो आरोपी ने गुजरात के वडोदरा निवासी अरूण उर्फ विष्णु के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपी अनिल की निशानदेही पर आरोपी अरूण उर्फ विष्णु को शनिवार देर शाम गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया। आरोपी अनिल को मंगलवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर माननीय न्यायायल में पेश किया जाएगा।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय को उनके कार्यकाल में रामनगर तहसील कैंप निवासी नीलम पत्नी गणेश दास वर्मा ने शिकायत देकर बताया था की उसके पति की जीन्द के गांव भूसलाना में ज्वैलरी की दूकान है। फरवरी 2021 में उसके पति को गांव भूसलाना निवासी अनिल गुर्जर मिला जिसने 15 प्रतिशत कम कीमत पर सोना दिलवाने की बात कही। अनिल गुर्जर ने उसके पति को इस बारे मतलौडा निवासी कृष्ण गोपाल वर्मा व अपने रिश्तेदार अनिल वर्मा निवासी इन्द्रा कॉलोनी से मिलवाया। दोनों ने आश्वासन देते हुए कहा की वह इससे पहले भी 10/15 प्रतिशत कम कीमत पर सोना लेकर आ चुके है। तीनों ने मिलकर उसके पति को इस काम में 40 लाख रूपये लगाने की बात कही। पति ने इस बारे घर आकर बात की तो सभी ने मना कर दिया था। घर वालों के मना करने पर भी पति ने 20 लाख रूपये ब्याज पर लेकर इक्कठे कर लिए। तीनों 2 मार्च 2021 को इनोवा गाड़ी बुक कर उसके पति को गुजरात में वडोदरा से करीब 60 किलो मीटर आगे बडूच के एक फार्म हाउस पर ले गए। वहा तीनों ने विष्णु शुक्ला नाम के युवक से मिलवाया और उसके पति से 14.50लाख रुपये विष्णु शुक्ला को दिलवा दिए व उक्त राशि का सोना तीन/चार दिन में दिल्ली भिजवाने की बात कही। वहा पर उसके पति को सोने के बिस्कुट भी दिखाए गए। 5 मार्च 2021 को वापिस पानीपत आने के बाद बचे 5 लाख रूपये व गाड़ी का 35 हजार रूपये किराया तीनों ने उसके पति से ले लिया। सारे पैसे लेकर उसके पति को आज तक ना तो सोना दिया गया और ना ही पैसे वापिस दिए। आरोपियों ने मिलीभग कर इस प्रकार से उसके पति के साथ धोखाधड़ी कर 20 लाख रूपये की ठगी कर ली। शिकायत पर थाना तहसील कैंप में आरोपियों के खिलाफ घारा 406, 420 आईपीसी के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत मे डी-प्लान मोनिट्रिंग कमेटी की बैठक, बजट की बढ़ोतरी के लिए विधायकों ने DC से किया अनुरोध

Voice of Panipat

HARYANA के कैप्टन ने एक रुपए शगुन लेकर की शादी, असिस्टेंट प्रोफेसर संग लिए फेरे

Voice of Panipat

Panipat: हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर अमर शहीदों की शहादत को किया गया नमन

Voice of Panipat