23.3 C
Panipat
September 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

PANIPAT:- बैंक में चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने पट्टीकल्याणा गांव में स्थित यूकों बैंक की शाखा में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर वीरवार देर शाम गिरोह के एक आरोपी को पट्टीकल्याणा गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान साहिल निवासी पट्टीकल्याणा के रूप में हुई।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने गांव निवासी अपने साथी आरोपी संदीप उर्फ फौजी व अमन उर्फ भीम के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया साथी आरोपी संदीप फौज में नौकरी करता है ओर जुआ सट्टा खेलने का आदी है। संदीप दीपावली पर छुट्टी लेकर घर आया था। घर वाले संदीप से घर खर्च के पैसे मांगे रहे थे। संदीप ने अपनी सारी सैलरी जुआ व शराब में खर्च कर दी थी। संदीप फौजी ने यह बात उसको व अमन उर्फ भीम को बताई। तीनों ने मिलकर शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए गांव में स्थित युकों बैंक में चोरी करने की साजिश रची और 1 नवम्बर की देर रात हथौड़ा छेनी व रूंभा से बैंक की दिवारी फांदकर अंदर घुसे। तीनों आरोपियों से बैंक में चेस्ट की दिवार नही टूट पाई। दिवार सिमेंट कंक्रीट से बनी थी। वारदात को अंजाम देने में असफल होने पर तीनों आरोपी बाहर आकर अपने अपने घर चले गए थे। प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त हथौड़ा छेनी बरामद करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी साहिल को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया थाना समालखा की हलदाना चौकी में पट्टीकल्याणा गांव स्थित युकों बैंक की शाखा के मैनेजर सतपाल ने शिकायत देकर बताया था कि 1 नवम्बर की देर रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर बैंक में चोरी का प्रयास किया है। सीसीटीवी देखने पर पता चला चोर पीछे की दिवार तोड़कर बैंक शाखा में घूसे थे। आरोपियों ने कैश रूम का दरवाजा व दिवार तोड़ने का प्रयास किया जिसमें वे सफल नही हो सकें। आरोपियों ने कैश रूम के दरवाजे के हैंडल को तोड़ दिया। 2 नवम्बर को विश्वकर्मा जयंती होने पर कोई मिस्त्री और टेक्नीशियन नही आए। 3 नवम्बर को टेक्नीशियन को बुलाकर कैश रूम के दरवाजा खुलवाया। चेक करने पर बैंक में रखे कैश व अन्य किमती सामान सब सुरक्षित है। थाना समालखा में बैंक मैनेजर सतपाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस आरोपियों की पहचान व धरपकड़ में जुट गई थी। प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सीआईए वन पुलिस टीम को सौंपी थी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किरयाना व फ्रुट दुकान संचालक पर किया था जानलेवा हमला, पिस्तौल उपलब्ध करवाने वाला आरोपित काबू

Voice of Panipat

हरियाणा में रक्षाबंधन पर आज से महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा

Voice of Panipat

हिट एंड रन मोटर एक्सिडेंट केस में सरकार दे रही है पीडि़तों को आर्थिक सहयोग- DC

Voice of Panipat