32.1 C
Panipat
May 9, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- टहलने निकला था युवक, नहर में ऐसा क्या देखा कि मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में फिर से माँ की ममता को शर्मसार कर देने वाला एक और मामला सामने आया है.. दरअसल पानीपत शहर से गुजर रही दिल्ली पैरलल नहर में एक नवजात शिशु का शव मिला.. शव एक लड़के था.. जो 24 घंटे पहले जन्मा था.. किसी अज्ञात महिला ने पहचान छिपाने के लिए बच्चे को कही से नहर में फेंका.. घूमने निकले युवक ने शव को देखा और नहर से बाहर निकाला.. इसके बाद मामले की सूचना युवक ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस महिला की तलाश में जूट गई है..

* नहर में बहता हुआ आ रहा था शव*

8 मरला चौकी पुलिस को दी शिकायत में श्याम सिंह ने बताया कि वह विराट नगर, फेस वन का रहने वाला है.. 31 अगस्त की शाम करीब 5:40 बजे वह दिल्ली पैरलल नहर के आस-पास मौजूद था.. इसी दौरान उसकी नजर नहर के भीतर गई.. जहां उसने देखा कि एक नवजात शिशु का शव नहर के पानी में बहता हुआ आ रहा है.. किसी तरह उसे बाहर निकाला और नहर किनारे पटरी पर रखा.. जिस दौरान देखा कि शिशु लड़का था.. जोकि देखने में लग रहा था कि महज 24 घंटे पहले ही जन्मा होगा.. किसी अज्ञात महिला ने बच्चे की असल पैदाइश छिपाने के लिए नहर में फेंक दिया.. जिससे उसकी मौत हो गई.. इसके बाद मामले की सूचना युवक ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस महिला की तलाश में जूट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- चार महिला नशा तस्कर गिरफ्तार; 27 किलो गांजा बरामद

Voice of Panipat

कम करना चाहते हैं वजन, तो आज ही करें इन 5 फलों को Diet से आउट

Voice of Panipat

28 अक्टूबर से कॉलेज में ही होगी फिजिकल काउंसिलिंग और फीस जमा

Voice of Panipat