वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने रिफाइनरी रोड पर लोहा पुल के पास पार्सल देने जा रहे युवक से पार्सल छीनने वाले दो आरापियों को वीरवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर मतलौडा में शेरा रोड से और उनकी निशानदेही पर वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को शुक्रवार सुबह सेक्टर 18 मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ मोटा निवासी मतलौडा, हरदीप उर्फ अजय निवासी डाहर व शौर्य निवासी मतलौडा के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने तीन अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर लूटपाट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह सभी आपस में दोस्त है। वारदात में शामिल उनके साथी आरोपी मंजीत उर्फ कलवा को 26 अक्तूबर को जन्मदिन था। सभी ने रिफाइनरी लोहा पुल के पास बैठकर शराब पार्टी की। पार्टी में खर्च हुए पैसे पूरे करने के लिए आरोपियों ने मिलकर लोहा पुल के पास बाइक सवार युवक से पार्सल लूटने की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पार्सल में कैमरा, केबल व बेल्ट थी।
इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि वारदात में शामिल फरार इनके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने व लूटा गया सामान बरामद करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
*यह है मामला*
थाना सदर में हर्ष पुत्र अशोक निवासी नारायणा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह ट्रेककोन कंपनी में लगा हुआ है। 26 अक्तूबर को वह बाइक पर सवार होकर फलीटेक्स कंपनी के दो पार्सल की डिलीवरी देने के लिए रिफाइनरी जा रहा था। शाम करीब 5 बजे रिफाइनरी रोड पर लोहा पुल के पास 7/8 लड़कों ने उसके साथ हाथापाई की और पार्सल छीनकर फरार हो गए। जिनमें से तीन लड़के एक बाइक पर व अन्य पैदल भाग गए। थाना सदर में हर्ष की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT