वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- किशनपुरा चौकी पुलिस ने SP लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पुराना गोहाना रोड पर मारपीट कर युवक की बाइक जलाने वाले 3 आरोपियों को खटीक बस्ती से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अक्षय निवासी खटीक बस्ती, दीपक निवासी शास्त्री कॉलोनी व साहिल निवासी बडोली बागपत यूपी के रूप में हुई।
किशनपुरा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर आशीष ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया उन्होंने गाली गलौच की रंजिश रखते विक्रम से मारपीट व बाइक जलाने की वारदात को दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो तलवार बरामद कर पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
*यह है मामला*
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की किशनपुरा चौकी में विक्रम पुत्र चंद्रभान निवासी खटीक बस्ती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 8 अगस्त को साय करीब 6:30 बजे शास्त्री कॉलोनी में खड़ा था। तभी उसके पास विजय उर्फ बिटटू आया और धमकी दी। उसने बिट्टू की बातों का अनसुना कर दिया और अपने काम से चला गया। रात करीब 10:30 बजे वह शास्त्री कॉलोनी से बाइक पर सवार होकर घर लोट रहा था। रास्ते में पुराना गोहाना रोड पर सतगुरू मिष्ठान भंडार के पास पहुंचा तो दीपक व साहिल ने आगे आकर उसका रास्ता रोक लिया। बाइक के रूकते ही दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उसके उपर हमला कर दिया। आरोपी दीपक ने तलवार से हाथ पर चोट मारी और उसके साथियों ने नुकीली चीज से पैर पर चोट मारी। सभी आरोपी उसको पीटते हुए जान से मारने की बात कह रहे थे। वह मौका पाकर उनसे छुटकर भागने में कामयाब हो गया। आरोपियों ने उसकी बाइक को जला दिया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में विक्रम की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT