30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

Panipat- अवैध शराब बेचते अलग-अलग स्थानो से 2 व्यक्तियो को किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना मतलौडा प्रभारी ट्रेनिज डीएसपी ज्योति ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 31-03-2025 को थाना मतलौडा के अन्तर्गत उरलाना पुलिस चौकी की टीम गस्त व चैकिग कै दौरान सींक नाका पर मौजुद थी कि टीम इन्चार्ज PSI बन्सी लाल इन्चार्ज चौकी उरलाना कलाँ को सींक नाका पर एक नया ठेका शराब खुला हुआ दिखाई दिया जो शक के आधार पर PSI बंसी लाल ने अपनी टीम के साथ जाकर ठेके पर मौजुद व्यक्ति से उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम रविन्द्र पुत्र रणधीर वासी एचरा खुर्द जिला जीन्द बतलाया जो रविन्द्र उपरोक्त से ठेके के खुलने व रखी हुई शराब बारे पुछताछ की व कागजात पेश करने बारे कहा तो ठेका पर मौजुद रविन्द्र ने ठेके मे रखी हुई शराब बारे कोई कागजात या एक्साईज का कोई पास/परमिट पेश नही कर सका जो कुछ समय बाद बताई हुई जगह मौका पर विकास सिह निरीक्षक आबकारी हाजिर आये । जो निरिक्षक विकास सिह आबकारी ने रविन्द्र उपरोक्त से शराब रखने के सम्बँध मे परमिट दिखाने बारे कहा गया जो रविन्द्र उपरोक्त कोई भी परमिट पेश नही कर सका शराब ठेका को चैक किया तो ठेके के अन्दर अलग अलग ब्राण्ड की अग्रेजी व देशी शराब मिला जो कुल मिलाकर 90 बोतल अंग्रेजी व देशी शराब बरामद हुई आरोपी रविन्द्र उपरोक्त के खिलाफ थाना मतलौडा मे मुकदमा रजिस्टर करके कानुनी कार्यवाही अमल मे लाई गई ।

इसके इलावा थाना तहसील कैम्प प्रभारी इन्सैपक्टर राजीव कुमार ने बताया कि थाना तहसील कैम्प पुलिस की टीम गस्त व चैकिग के दौरान रघुनाथ मन्दिर वधावा राम कालोनी पानीपत के पास मौजूद थी टीम इन्चार्ज एएसआई सुकरमपाल को गुप्त सुचना मिली कि पथर वाला कुआ वधावाराम कालोनी के पास रघबीर सिंह के नाम के एक आदमी दवारा अवैध तौर पर देशी शराब बेच रहा है मिली गुप्त सुचना के अनुसार वधावाराम कालोनी नजदीक पथर वाला कुआ के पास देखा तो एक आदमी पेड़ के निचे खम्बे के पास मकान के बाहर देशी शराब रखकर बेच रहा था। व्यक्ति का नामपता पुछा तो उसने अपना नाम रघबीर सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी मकान न0 1102 वधावाराम कालोनी पानीपत बताया जो मकान के बाहर रखे कपड़े के थैले को चैक किया तो 32 पव्वे देशी शराब थैले मे मिली जो उपरोक्त शराब बारे लाईसंस मांगा जो रघुबीर सिंह उपरोक्त ने शराब बारे कोई लाईसेंस पेश न कर सका। जो आरोपी के खिलाफ थाना तहसील कैम्प पानीपत मे मुकदमा रजिस्टर करके कानुनी कार्यवाही अमल मे लाई गई ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दर्दनाक हादसा- जडौत रोड पर पलटा ट्रक, 1 की मौत व अन्य घायल

Voice of Panipat

बड़ी राहत! आधार कार्ड को फ्री में करने की लास्ट डेट बढ़ाई , चेक करें नई डेडलाइन

Voice of Panipat

फांसी के फंदे पर लटका किसान, 50 हजार रूपये का था लोन

Voice of Panipat