23.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest News

सास ने पकड़ा बहु को प्रेमी के साथ, जानिए फिर क्या हुआ

वायस ऑफ पानीपत (जिया)-हरियाणा के पलवल जिलें से रिश्ते को शर्मशार करने वाला मामला सामने आ रहा है जहां एक बहु ने प्रेमी संग मिलकर अपनी ही सास की गला घोट कर हत्या कर दी और फिर शव को झाड़ियों में फेंक दिया…. पुलिस को गुमराह करने के उन्होंने दुसरे पड़ोसियों पर आरोप लगाया और उनसे पहले भी झगड़ा हो चुका है… हालांकि पहले राजीनामा हो गया था।

हालांकि जब पुलिस ने पड़ोसियों से पुछताछ की तो उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा की उनकी बहु का पड़ोसी मनोज संग प्रेमप्रसंग चल रहा है एक बार उनसे पुछताछ करके देखे, हो सके उनका इस घटना में हाथ हो…. जब पुलिस ने मनोज से पुछताछ किया तो उनसे अपना जुर्म कबूल लिया और साथ ही प्रेमिका का नाम भी इस जुर्म में लिया… सभी सबूतों को इक्ट्ठा करने के बाद पुलिस ने बहु को भी हिरासत में लिया और पूछताछ की।

पुलिस पुछताछ में बहू ने बताया की काफी लंबे समय से उसका पड़ोसी मनोज के साथ अवैध संबंध था जिसका उसकी सास को पता चल गया था, उन्होंने कई बार बहु को रोकने और समझाने की कोशिश की जिससे परेशान होकर बहु और मनोज ने सास की हत्या की प्लानिंग की… प्लान में उन्होंने इस बात का खास ध्यान रखा की दिन के समय में सास को गायब करना है, ताकि लोग लापता होने के एंगल पर उलझे रहें।20 अगस्त को दिन में मौका लगने पर मनोज भी घर में आया और दोनों ने सास की गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को वहां से चुपके से घर से बाहर ले गए और घर के पीछे एक खाली प्लॉट की झाड़ीयों में शव को फेंक दिया।आपको बता दे पुलिस ने मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में सब्जियों- फलों के दाम बढ़े, जानिए वजह

Voice of Panipat

वीटा कंपनी ने भी बढ़ाया दूध का दाम, check करिए नए रेट

Voice of Panipat

HARYANA मानसून सत्र के लिए सुरक्षा गाइडलाइन जारी

Voice of Panipat