वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-हरियामा की फैंमस युट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Travel with JO) को BSN द्वारा जासुसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था,ज्योति पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने और गोपनीय जानकारी साझा करने जैसे गंभीर आरोप हैं…. जिसके बाद 16 मई से ही उसे हिरास्त में रखा गया था और अब तक उसकी कोर्ट में 5 पेशी लग चुकी है और आज सोमवार को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छठी पेशी लगी है। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ज्योति की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी है।

हालांकि, आपको बता दे की ज्योति के वकील का कहना है कि उनकी मुवक्किल बेगुनाह है और उसने जांच में पूरा सहयोग किया है, लेकिन पुलिस के पास अब तक कोई पुख्ता सबूत नहीं है,और पुलिस ने चार्जशीट दाखिल नहीं की,तो अब जल्द ही वो डिफॉल्ट बेल की अर्जी लगाएंगे। एक अगस्त को ज्योति का जन्मदिन था, जिसे लेकर उसके पिता मंगलवार को जेल में उसे शुभकामनाएं देने उधर, ज्योति के वकील कुमार मुकेश का दावा है कि उनकी मुवक्किल बेगुनाह है और उसने जांच में पूरा सहयोग किया है, लेकिन पुलिस के पास अब तक कोई पुख्ता सबूत नहीं है। अभी तक पुलिस ने चार्जशीट दाखिल नहीं की। जल्द ही वे डिफॉल्ट बेल की अर्जी लगाएंगे।एक अगस्त को ज्योति का जन्मदिन था, जिसे लेकर उसके पिता मंगलवार को जेल में उसे शुभकामनाएं देने आएंगे ।
आपको बता दे की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल और लैपटॉप से पुलिस ने डिलीट डेटा रिकवर कर लिया है। रिकवर डेटा को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा था।सूत्रों की माने तो डेटा रिकवर हो चुका है,इस डेटा में क्या है पुलिस कुछ नहीं बता रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT