वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- उपायुक्त (DC) डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि युद्धग्रस्त इस्राइल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के अभियान ऑपरेशन अजय के तहत भारतीयों को इस्राइल से स्वदेश लाया जा रहा है। इस्राइल से वापस आने के इच्छुक भारतीयों के लिए ऑपरेशन अजय शुरु किया गया है। इस्राइल पर हमास के हमले के बाद जारी लड़ाई को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
उपायुक्त (DC) ने बताया कि नई दिल्ली में 24 घंटे कार्यरत एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है और स्वदेश लाए गए लोगों के स्वागत और उनकी सहायता के लिए हवाई अड्डे पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। उपायुक्त (DC) ने जानकारी देते हुए बताया कि नियंत्रण कक्ष में टेलीफोन नम्बर 0 1 1-23 74 70 79 पर सम्पर्क किया जा सकता है। वैबसाइट पर इस्राइल से स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है।
TEAM VOICE OF PANIPAT