27.5 C
Panipat
May 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

प्याज ने बिगाड़ा बजट, बढ़ गए रेट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- त्योहारी, शरदियों से पहले ही प्याज के दाम आसमान छूने लगा हैं नवरात्रों से पहलें प्याज के दाम जहां 20 से 25 रुपये किलो थे.. वही अब एक सप्ताह में अब बढ़कर 70 रुपये प्रति किलो हो गए है.. मौसम में बदलाव के साथ -साथ प्याज के दामों में बढ़ोतरी से लोगों के रसोई का बजट बिगड़ गया है.. वहीं आढ़तियों का कहना है कि इन दिनों में नया प्याज आ जाता था लेकिन इस बार अधिक वर्षा होने के कारण प्याज को तैयार होने में समय लग रहा है.. प्याज की आवक कम होने के चलते दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं… आने वालों दिनों में प्याज के दामों में और उछाल देखने को मिल सकता है..

वही कुछ दिन पहले प्याज के कट्टे 1250 रुपये से 1300 तक बिक रहे थे.. लेकिन अब उनकी कीमल बढक 2600 रुपए हो गई है.. प्याज के बढ़ते दामों ने गृहणियों का बजट भी बिगाड़ दिया है। फिलहाल इस समय मंडी में नासिक का प्याज बिक रहा है.. आवक शुरू नहीं होने से महंगा हुआ प्याज इन दिनों सब्जी मंडी में नासिक का प्याज बिक रहा है.. पुरानी सब्जी मंडी के दुकानदारों का कहना है कि जब तक मंडी में नई प्याज की आवक शुरू नहीं होगी तब तक प्याज के दाम में बढ़ोतरी होती रहेगी.. बता दें कि सितंबर, अक्टूबर तक नई प्याज की आवक शुरु हो जाती थी लेकिन अबकी बार दिसंबर माह में नई प्याज आने के आसार है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में  CET पास अभ्यर्थियों का होगा वेरिफिकेशन, PPP अथॉरिटी को लेटर

Voice of Panipat

सलमान खान की कार पर हमले का प्लान, 4 अरेस्ट

Voice of Panipat

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिवाजी स्टेडियम में होगा भव्य कार्यक्रम, पानीपत मे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री मनोहरलाल

Voice of Panipat