April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना सदर पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर गांजबड़ निवासी युवक से 11लाख रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को मंगलवार देर शाम कैथल से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान योगेश निवासी कौल कैथल के रूप में हुई।

थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि थाना सदर में गांजबड़ निवासी राजेश ने शिकायत देकर बताया था कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उसका छोटा भाई सोनू असंध में एक निजी अस्पताल में गनमैन की नौकरी करता था। जहा पर सोनीपत के गांव खेड़ी तगा का मंजीत भी पलम्बर का काम करता था। मंजीत ने सोनू को कहा कि वह उसके भाई की सरकारी नौकरी लगवा देगा। अक्तूबर 2022 में मंजीत अपने साथी गांव मुनक करनाल निवासी अमर सिंह के साथ उनके घर पर आया और रेलवे में नौकरी लगवाने की बात कही।
24 नवम्बर 2022 को मंजीत व अमर सिंह घर आकर उनसे नौकरी के नाम के 1लाख रूपये ले गए। इसके बाद इनके साथी योगेश निवासी कौल कैथल ने फोन कर बताया कि तुम्हारी नौकरी की बात हो गई है और 25 नवम्बर को कलकत्ता जाना है। वह कलकत्ता गया जहा पर इनका साथी अंकित नाम का युवक मिला। युवक उसको एक होटल में ले गया। अगले दिन खड़गपुर ले गया जहा उसको 10 दिन तक रेलवे के क्वार्टर में ठहराया गया और ट्रेनिंग की क्लास लगी।


31 नवम्बर 2022 को उसकों ज्वाइनिंग लेटर दे हस्ताक्षर करवा फोटो कापी दी गई। यह सारी बात उसने घर पर भाई सोनू का बता दी। 7 दिसम्बर 2022 को अमर सिंह, योगेश व मंजीत भाई सोनू से 10 लाख रूपये ले गए। पैसों के सबूत के तौर पर मंजीत सोनू को दो चैक दे गया। जनवरी में वह घर आ गया। 22 जनवरी 2023 को वह वापिस खड़गपुर चला गया। जहा से एक सप्ताह बाद अमर सिंह व योगेश ने उसको हावड़ा कलकत्ता में बुला लिया। वहा एक सप्ताह तक उसको होटल में ठहराया गया। इसके बाद खड़गपुर भेज दिया जहा उसकी करीब 20 दिन तक क्लास लगी। क्लास में और 15/20 लड़के पढते थे। फरवरी 2023 में वह वापिस घर आ गया। कुछ दिन बाद उसको रेलवे की सिलेक्शन लिस्ट दी गई जिसमें उसका नाम था। उसने इसकी जानकारी जुटाई तो लिस्ट व लेटर फर्जी निकला। उन्होंने अपने पैसे वापिस मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। गिरोह के सभी आरोपियों ने नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर उससे 11लाख रूपये ठग लिए। थाना सदर में नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखेबाज की विभिन्न धाराओ के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी योगेश ने मामले में नामजद अपने दोनों साथी आरोपी के अतिरिक्त एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने बुधवार को आरोपी योगेश को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से ठगी की राशि बरामद करने व फरार इसके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

निजी शिक्षण संस्थानों को मिलेगी बड़ी राहत, टैक्स माफी का मिलेगा लाभ

Voice of Panipat

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शन नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, अगले आदेशों तक बंद रहेगा कपाट, पढिए

Voice of Panipat

भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, धारा-144 लागू, ड्रोन उड़ाने पर है पाबंदी

Voice of Panipat