December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

CM सैनी से मिले ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पेरिस ओलिपिक में 2 मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर स्वदेंश लौटी हरियाणा की शूटर मनु भाकर आज चड़ींगढ़ में है.. यहां वो हरियाणा के सीएम नायब सैनी से मिली.. उनके साथ ओलिंपिक की शूटिंग की स्पर्धा में जोड़ी दार रहे शूटर सरबजोत भी पहुंचे थे.. इन दोनों खिलाड़ियों का CM ने स्वागत कर सम्मानित किया और आगे की प्रतियोगिताओं के लिए उत्साहवर्धन किया.. साथ ही CM ने दोनों खिलाड़ियों को खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर बना दिया है.. दोनों खिलाड़ियों ने CM का ऑफर स्वीकार भी कर लिया है.. इसके अलावा मनु भाकर ने चंडीगढ़ में ही पंजाब के CM भगवंत मान से भी उनके निवास पर मुलाकात की.

. मनु के साथ उनके परिजन भी रहे.. दोनों CM से मिलने के बाद मनु ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की.. खेल मंत्री संजय सिंह ने बताया है कि चंडीगढ़ में मनु अपने परिजनों के साथ हरियाणा CM नायब सैनी से मिलने पहुंची थीं.. यहां CM ने उनका स्वागत किया.. उनके साथ अंबाला के शूटर सरबजोत सिंह भी अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे.. यहां बातचीत के दौरान CM सैनी ने दोनों खिलाड़ियों को डिप्टी डायरेक्टर बनने की पेशकश की..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत:- 1999 मे लूट की वारदात को दिया था अंजाम, फरार चल रहे आरोपी को सालो बाद CIA-1 ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन सहित तमाम सामाजिक भत्ते बढ़े, लगी मुहर, पढ़िए

Voice of Panipat

PANIPAT:- शराब ठेकेदार से 4 लाख 48 हजार की लूट करने वाले 3 गिरफ्तार

Voice of Panipat