21.6 C
Panipat
October 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

अब विदेश में भी कर सकेंगे UPI से पेमेंट, Google pay ने NPCI के साथ की डील

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने के लिए एनपीसीआई (NPCI) लगातार कई कदम उठा रहा है.. अब भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में यूपीआई (UPI) के जरिये पेमेंट हो सकती है.. यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) को बढ़ावा देने के लिए एनपीसी और गूगल के बीच समझौता किया है.. गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज और एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NPCI International Payments Limited) ने भारत के बाहर के देशों में यूपीआई (UPI) भुगतान का विस्तार करने के लिए पाटर्नरशिप की है.. भारतीय यात्रियों को Google Pay (जिसे GPay भी कहा जाता है) के जरिये से अन्य देशों में भुगतान कर पाएंगे.. ऐसे में अब विदेश जाते समय कैश या विदेशी करेंसी ले जाने की समस्या खत्म हो जाएगी..

*इस समझौते का उद्देश्य*

Google Pay ने एक बयान में कहा कि इस एमओयू के तीन प्रमुख उद्देश्य हैं.. यह भारत के बाहर के यात्रियों के लिए यूपीआई पेमेंट(UPI Payment) के इस्तेमाल को व्यापक बनाना चाहता है.. इससे वह विदेशों में आसानी से लेनदेन कर पाएंगे.. एमओयू का उद्देश्य अन्य देशों में यूपीआई जैसी डिजिटल पेमेंट सिस्टम स्थापित करने में सहायता करना है..यह निर्बाध वित्तीय लेनदेन के लिए एक मॉडल देता है.. यह यूपीआई बुनियादी ढांचे का उपयोग करके देशों के बीच क्रॉस बॉर्डर फाइनेंशियल एक्सचेंज के प्रोसेस को आसान बनाने पर ध्यान देता है..

*क्या है इस समझौते का फायदा*

एमओयू यूपीआई की वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करेगा। विदेशी व्यापारियों को भारतीय ग्राहकों तक पहुंच देगा.. इसके बाद से डिजिटल भुगतान करने के लिए केवल विदेशी मुद्रा और/या, क्रेडिट या विदेशी मुद्रा कार्ड पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.. अब लोगों के पास भारत से यूपीआई संचालित ऐप्स का उपयोग करने का विकल्प होगा.. यह मनी एक्सचेंज करने के प्रोसेस को भी आसान करेगा.. गूगल पे इंडिया की साझेदारी निदेशक दीक्षा कौशल ने कहा

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बीते 24 घंटे के दौरान सामने आए सबस कम केस

Voice of Panipat

HARYANA:- बदहाल पार्कों की बदलेगी सूरत- डॉ पंकज यादव

Voice of Panipat

हरियाणा में पुलिसकर्मियो की छुट्टियां रद्द, वजह है किसान आंदोलन, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat