वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- पेटीएम की गिनती भारत की टॉप कंपनियों में होती है, जो डिजिटल पेमेंट के मामले में सबसे आगे है.. फिलहाल कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा ला रही है, जिसकी मदद से ग्राहक अपने लिए QR कोड आधारित टिकट बुक कर सकते हैं.. डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम ने इस क्यूआर कोड-आधारित टिकटिंग सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीआरएमसी) के साथ साझेदारी की है.. इससे यात्री अपनी यात्रा के दिन प्रवेश स्टेशन और गंतव्य स्टेशन की जानकारी पेटीएम ऐप पर ‘मेट्रो’ सेक्शन के तहत दर्ज कर सकते हैं.. मोबाइल QR टिकट बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए अपने स्मार्टफोन को प्रवेश और निकास स्टेशन के एएफसी गेट के क्यूआर कोड स्कैनर के सामने रख सकते हैं..

*जानिए आपके लिए ये कैसे मददगार होगा*
इस नई सुविधा से यात्रियों को काफी मदद मिलेगी. दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर इस क्यूआर-आधारित टिकटिंग से लाखों मेट्रो यात्रियों को आसानी होगी.. इसके साथ ही पेटीएम, पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई, पेटीएम यूपीआई लाइट, पेटीएम पोस्टपेड, नेट बैंकिंग या कार्ड जैसे भुगतान विकल्पों में भी लचीलापन मिलता है.. इतना ही नहीं, इस सुविधा का इस्तेमाल कर दिल्ली मेट्रो के यात्री लंबी दूरी की यात्रा भी कर सकेंगे..इससे टोकन खरीदने के लिए लंबी लाइनों से बचने में भी मदद मिलेगी..
कंपनी का कहना है कि हमारी कंपनी, जो क्यूआर कोड-आधारित भुगतान में सबसे आगे है, का लक्ष्य मेट्रो यात्रियों के लिए डिजिटल टिकटिंग सुविधाओं तक पहुंच को आसान बनाना है। इससे उन्हें समय बचाने में मदद मिलेगी.
TEAM VOICE OF PANIPAT