वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- मुबंई में बॉलीवुड(Bollywood) अभिनेता सलमान खान (salman khan) के घर के बाहर गोलीबारी मामले पुलिस ने हरियाणा के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है.. सुत्रों के मुताबिक यह आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई(Gangster Lawrence Bishnoi) के अमेरिका में बैठे भाई अनमोल बिश्नोई(Anmol Bishnoi) के टच में था.. यहीं नही जिन 2 शूटरों ने घर के बाहर फायरिंग कि ये आरोपी पहले से ही उनके संपर्क में था..

पुलिस को शक है कि इसी ने अनमोल बिश्नोई(Anmol Bishnoi) का निर्देश दोनों शूटरों तक पहुंचाया था.. सलमान खान के घर 14 अप्रैल को फायरिंग की गई थी.. जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग करने वाले सागर पाल और विकास उर्फ विक्की गुप्ता (aka vicky gupta)को गुजरात से गिरफ्तार किया था.. उनसे पूछताछ में पता चला कि वे फायरिंग को लेकर हरियाणा के इसी संदिग्ध को जानकारी दे रहे थे.. मुंबई पुलिस हरियाणा से पकड़े संदिग्ध को अपने साथ ले गई है.. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं डाली गई है.. उससे पूछताछ की जा रही है.. यह भी पता चला है कि शूटर विक्की और सागर को फायरिंग के लिए एक लाख रुपए दिए जा चुके थे.. इसके बाद उन्हें और भी रुपए देने का वादा किया गया था… मुंबई पुलिस के मुताबिक सलमान खान के घर फायरिंग करने के बाद शूटर विक्की और सागर ने मुंबई छोड़ दिया.. वे दोनों गुजरात के भुज भाग निकले..सूरत पहुंचकर उन्होंने अपना सिम कार्ड बदल दिया.. लोकेशन से उन्हें ट्रैक कर रही पुलिस को चकमा देने के लिए वे बार-बार मोबाइल स्विच ऑफ करते रहे.. हालांकि जिस नंबर पर वे कॉल कर रहे थे, वह एक ही व्यक्ति का था.. जिसकी वजह से वे पुलिस की ट्रैकिंग में फंस गए..
TEAM VOICE OF PANIPAT