वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- इस साल के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक जीटी रोड के चौड़ीकरण का काम सोमवार से शुरू होगा.. इसके लिए NFI ने पूरी प्लानिंग कर दी है.. तहसील कैंप से 11 कट तक जीटी रोड कुल 55 कुल तक चौड़ा होगा.. इसके लिए सर्वे पूरा हो चुका है.. सोमवार से टीमें काम करने फील्ड में उतरेंगी.. इसके अलावा समालखा में भी जीटी रोड चौड़ा होना है… इसके लिए एनएचएआई वहां चार दिन का सर्वे कर रही है.. इस सर्वे के बाद वहां भी चौड़ीकरण का काम शुरू होगा.. नेशनल हाईवे ऑफ अथॉरिटी ने पानीपत में जीटी रोड चौड़ीकरण के लिए 18 करोड़ का टेंडर अलॉट किया है..
इसमें जीटी रोड और सर्विस लेन के बीच में बने फुटपाथ के नीचे वाले नाले को दुकानों के साथ शिफ्ट किया जाएगा.. वहीं एलिवेटिड पुल के नीचे से ग्रिल को भी हटाकर पीछे किया जाएगा.. इससे जीटी रोड की 3.5 मीटर से लेकर 5.5 मीटर की चौड़ाई बढ़ेगी.. अभी जीटी रोड नौ मीटर चौड़ा है.. 28 जून 2022 को पहली बार जीटी रोड की चौड़ाई शहर में बढ़ाने के लिए 23.38 करोड़ का टेंडर लगाया था.. लेकिन बजट मंजूर ही नहीं हुआ तो 14 बार समय बढ़ाने के बाद रद्द कर दिया गया था..
TEAM VOICE OF PANIPAT